देहरादून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शरदकाल तीर्थाटन, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 6 मार्च को हर्षिल आ रहे हैं। श्री मोदी के आगमन की तैयारियों को जिला प्रशासन ने अंतिम रूप दे दिया है। जानकारी के मुताबिक, पीएम के पूर्व में मिले कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हुआ है।
पीएमओ से जारी कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी छ मार्च को प्रातः 9 बजे के आसपास हर्षिल पहुंच कर मुखवा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। यहां से हिमालय दर्शन उपरांत जन सभा को संबोधित करेंगे। इसी दौरान श्री मोदी शरदकाल तीर्थाटन, पर्यटन से जुड़ी एक प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे, वे हिमालय पर ट्रैकर्स दल को भी रवाना करेंगे। श्री मोदी का करीब डेढ़ बजे वापिस दिल्ली पहुंच जाने का कार्यक्रम है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड : धार्मिक स्थलों के पास शराब-बंदी लागू, धामी कैबिनेट की बैठक में लिए गए 17 महत्वपूर्ण निर्णय
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के राज्यपाल पूर्व लेफ्ट जनरल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत करने के पश्चात उनके साथ साथ हर्षिल जाएंगे और वापसी भी उनके साथ-साथ करेंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
खबर है कि मंत्रिमंडल सदस्य उत्तरकाशी नहीं जाएंगे। पूर्व में जब पीएम मोदी का उत्तराखंड आने का कार्यक्रम था तब उनके एक रात्रि प्रवास पर रहने की बात कही जा रही थी, मौसम खराब होने की वजह से उनका कार्यक्रम स्थगित हुआ था।
टिप्पणियाँ