उधमसिंह नगर: जिले की वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर काबिज लोगों के द्वारा भ्रष्टाचार किए जाने के मामले भी अब खुलने लगे है। कई संपत्तियां ऐसी है जिनमें भू माफिया कब्जे किए हुए है।
वक्फ संपत्ति संख्या 14, मस्जिद काजीबाग, मोहल्ला काजीबाग, काशीपुर, उधम सिंह नगर के सचिव ने वक्फ की पूर्व कमेटी सहित 15 लोगों के खिलाफ वक्फ के 1 लाख 25 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
वक्फ संख्या 14, मस्जिद काजीबाग, मोहल्ला काजीबाग, काशीपुर, उधम सिंह नगर के सचिव अली अनवर ने कोतवाली काशीपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मौहल्ला काजीबाग, वार्ड संख्या 27, काशीपुर में एक मस्जिद वक्फ सम्पत्ति के रूप में दर्ज चली आ रही है। जिसका प्रबंधन उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड, देहरादून द्वारा नियुक्त समिति द्वारा वक्फ अधिनियम 1995 यथा संशोधित अधिनियम 2013 के प्रावधानों के तहत किया जाता है।
इसी क्रम में दिनांक 16 दिसम्बर 2024 को उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड, देहरादून का एक पत्र प्राप्त हुआ है जो कि उसके 11 दिसम्बर 2024 के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को प्रेषित पत्र के सम्बंध में है, जिसके माध्यम से उन्हें सूचित किया गया है कि उक्त प्रकरण मस्जिद काजीबाग, काशीपुर, वक्फ संख्या 14, काजीबाग, काशीपुर से संबंधित है। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए विधिवत सुसंगत धाराओं में सम्बंधित थाने में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराना आवश्यक है।
पुलिस ने मामला जांच के लिए आई ओ को सौंप दिया है।
टिप्पणियाँ