उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करके अवैध ढंग से मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा था। इस प्रकरण के संज्ञान में आने के बाद प्रशासन ने बुलडोजर चला कर अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। इसके साथ ही मौदहा नगर पालिका के अध्यक्ष एवं लखनऊ में तैनात सिपाही समेत 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कब्रिस्तान में जहां पर शव दफन किये जाते हैं, वहां की भूमि को कब्जा करके मस्जिद का निर्माण किया जा रहा था.
किसी भी सरकारी जमीन या सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा करके किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं किया जा सकता है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार ने शासनादेश भी जारी किया है। ऐसे में हमीरपुर जनपद के मौदहा कस्बे में स्थित कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध रूप से मस्जिद का निर्माण शुरू कर दिया गया था।
अवैध निर्माण की सूचना एसडीएम को दी गई। एसडीएम ने इस शिकायत के संज्ञान में आने के बाद लेखपाल से आख्या स्पष्ट करने के लिए कहा था। लेखपाल की रिपोर्ट में पाया गया कि मौदहा स्थित कब्रिस्तान में अवैध रूप से मस्जिद का निर्माण किया जा रहा था। इस अवैध निर्माण में सपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष जावेद पहलवान, नगर महापालिका अध्यक्ष रजा मोहम्मद, अनीशुद्दीन, अब्दुल कादिर एवं उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही लईक अहमद जो कि लखनऊ में तैनात है, इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। देर रात प्रशासन ने बुलडोजर चला कर अवैध ढंग से बनाई जा रही मस्जिद को ध्वस्त करा दिया।
टिप्पणियाँ