मीरजापुर (हि.स.) । मड़िहान थाना क्षेत्र के ग्राम लुरकुटिया में सड़क किनारे खेत में मिले महिला के शव के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त पिकअप वाहन और आलाकत्ल भी बरामद कर लिया गया है।
रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) ओपी सिंह ने बताया कि गत 1 मार्च को अशोक पुत्र सोमारू निवासी डुडवा धरमपुर, थाना भदोही ने थाना मड़िहान में तहरीर देकर अपनी भाभी मालती की हत्या और उसके शव को मड़िहान क्षेत्र में खेत में फेंकने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अलावा, मृतका के पुत्र रौनक को मारने की नीयत से पुल से नीचे फेंकने की भी जानकारी दी गई थी।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक, विन्ध्याचल परिक्षेत्र आरपी सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर तत्काल घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए।
जांच के दौरान इलेक्ट्रॉनिक और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर मड़िहान पुलिस टीम ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर राजेन्द्र बिन्द पुत्र स्व. लालमन बिन्द निवासी सौरा, थाना औराई जनपद भदोही को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सूजा (नुकीला हथियार) बरामद किया गया, वहीं हत्या में प्रयुक्त पिकअप वाहन को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त राजेन्द्र बिन्द ने बताया कि मृतका मालती करीब तीन वर्षों तक उसके साथ लिव-इन-रिलेशन में रही थी, लेकिन एक साल पहले उसने विनोद गौतम नामक व्यक्ति से विवाह कर लिया। इसके बावजूद मालती लगातार राजेन्द्र से पैसों की मांग करती थी और फिर से साथ रहने का दबाव बना रही थी।
इन्हीं कारणों से परेशान होकर राजेन्द्र बिन्द ने योजनाबद्ध तरीके से मालती को बुलाकर उसकी हत्या कर दी और शव को मड़िहान क्षेत्र में सड़क किनारे फेंक दिया। इतना ही नहीं उसने मालती के बेटे रौनक को भी मारने की नीयत से पुल से नीचे फेंक दिया।
टिप्पणियाँ