उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में रेलवे स्टेशन के पास दून एक्सप्रेस को डिरेल होने से बच गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद दो नाबालिग़ लड़कों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने पहले पिहानी चुंगी ओवर ब्रिज के पास और रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ली थी और उसके बाद ट्रेन के ट्रैक पर अवरोध रख दिया था। वे हरदोई जनपद के सांडी थाना अंतर्गत गांव के रहने वाले हैं। एक ही मदरसे में पढ़ाई कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, दून एक्सप्रेस का इंजन शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर रखे बोल्ट और पत्थर से टकरा गया। लोको पायलट की सूझबूझ से दुर्घटना टल गई। मौके से दो नाबालिग पकड़े गए। इन दोनों को आरपीएफ ने पकड़कर देहात कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने बताया कि दोनों नाबालिग साड़ी थाना अंतर्गत अलग-अलग गांव में रहते हैं। ये दोनों एक ही मदरसे में पढ़ रहे थे। वहीं पर दोनों की दोस्ती हो गई थी। इनमें से एक किशोर का ननिहाल रेलवे ट्रैक के काफी करीब है। शनिवार की सुबह दोनों ने पिहानी रोड के पास ओवर ब्रिज पर सेल्फी ली। इसके बाद रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। उसके बाद लोहे के बोल्ट को उठा कर के रेलवे ट्रैक पर रख दिया। दोनों नाबालिगों से पुलिस पूछताछ कर रहीं है।
Leave a Comment