क्रिकेट

भारत को कोसने से पहले अपनी टीम पर दें ध्यान ! : सुनील गावस्कर ने नासिर हुसैन और माइकल एथरटन को लगाई लताड़

सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तानों नासिर हुसैन और माइकल एथरटन को फटकार लगाई। कहा- भारत को एडवांटेज देने की बजाय अपनी टीम की खराब परफॉर्मेंस पर ध्यान दें, क्योंकि उनकी सैलरी भी भारतीय क्रिकेट से आती है।

Published by
सुनीता मिश्रा

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तानों नासिर हुसैन और माइकल एथरटन को टीम इंडिया, आईसीसी पर बे​बुनियाद आरोप लगाने पर जमकर लताड़ा है। उन्होंने कहा, “जो क्रिकेट पंडित भारत के बारे में शिकायत करते रहते हैं, उन्हें टूर्नामेंट में भारत की बजाय अपनी टीम के प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि भारतीय क्रिकेट उन्हें वेतन दे रहा है।” नासिर हुसैन और माइकल एथरटन ने स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट पर बात करते हुए आपत्ति जताई थी कि चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में भारत को ज्यादा एडवांटेज मिल रही है। आईसीसी टीम इंडिया को सभी मैच दुबई में खेला रहा है। इस तरह से वह भारत की मदद कर रहा है।

‘भारत को लेकर हर समय रोते रहते हैं’

गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, “मुझे लगता है कि ये सभी बुद्धिमान और अनुभवी लोग हैं। आप वास्तव में यह क्यों नहीं देखते कि आपकी टीम ने क्वालीफाई क्यों नहीं किया? भारत पर ध्यान देने की बजाय, क्या आप अपने क्रिकेटर्स पर भी ध्यान दे रहे हैं? आपके खिलाड़ी इतनी नाजुक मानसिक स्थिति में हैं। आपको रिजल्ट की परवाह करनी चाहिए। आपको अपने देश की परवाह करनी चाहिए, चाहे आप जिस भी टीम के लिए खेलते हों। यदि आप अपने देश के लिए खेल रहे हैं, तो जिम्मेदारी और भी बड़ी हो जाती है।”

पूर्व भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तानों की विवादित टिप्पणी की आलोचना करते हुए आगे कहा कि वे हर समय रोते रहते हैं- भारत को ये मिल गया है, भारत को वो मिल गया है। यह हमेशा होता रहता है। हमें इसे इग्नोर करना होगा। हमारे पास ध्यान देने के लिए और भी बेहतर चीजें हैं।

‘क्वालिटी, सैलरी और टैलेंट में भारत बहुत आगे’

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए यह भी कहा, “इस पर टिप्पणी करना भी उचित नहीं है। कोई फायदा नहीं हो सकता, क्योंकि पिचें भारत के नियंत्रण में नहीं हैं और खेल में यात्रा आम बात है। वे (इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर्स) भारत को लेकर हमेशा रोते रहते हैं। वे समझ ही नहीं पा रहे हैं कि भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कहां खड़ा है। क्वालिटी, सैलरी, टैलेंट और सबसे जरूरी बात रेवेन्यू पैदा करने के मामले में भारत काफी आगे है। टेलीविजन राइट्स और मीडिया रेवेन्यू के जरिए वर्ल्ड क्रिकेट में भारत एक बड़ा रोल निभाता है। उन्हें यह समझने की जरूरत है कि उनकी सैलरी भी उसी से आती है, जो भारत क्रिकेट की दुनिया में लाता है।”

सेमीफाइनल में भिड़ेंगे न्यूजीलैंड और टीम इंडिया

बता दें कि भारतीय टीम अपने दोनों मुकाबले जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की चुकी है। अब न्यूजीलैंड और टीम इंडिया 2 मार्च को दुबई में आमने-सामने होंगे। ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर है, जबकि भारत दूसरे नंबर पर है। दोनों टीमों के बराबर 3-3 अंक है, लेकिन नेट रन रेट के कारण कीवी टीम ग्रुप में टॉप पर है।

Share
Leave a Comment

Recent News