भारत समेत चार देशों की धरती एक साथ डोली, आया 5.5 रिक्टर स्केल का भूकंप, रात 2 बजे घरों से बाहर निकल आए लोग

भूकंप के लगातार आ रहे झटकों को लेकर वैज्ञानिकों का कहना है कि धरती के अंदर बड़ी हलचल हो रही है।

Published by
Kuldeep singh

हाल के दिनों में भूकंप की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसी तरह की एक और घटना एक बार फिर से सामने आई है। इस बार भारत, पाकिस्तान, नेपाल और तिब्बत में एक साथ भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं। तीन घंटे के अंदर ही रिक्टर स्केल पर 5.5 तीव्रता का भूकंप आया है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार, रात के करीब 2.35 बज रहे थे जब बिहार के पटना, मुजफ्फरनगर में भूकंप के कारण धरती डोलने लगी। पहले तो लोगों को कुछ समझ ही नहीं आया, लेकिन जैसे ही ये पता चला कि भूकंप है, तो सब दहशत के कारण अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। इसी तरह से नेपाल के बागमती और तिब्बत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अच्छी बात ये रही कि किसी भी तरह के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

वहीं पाकिस्तान में सुबह 5 बजकर 14 मिनट पर भूकंप आया। पाकिस्तान में इसकी तीव्रता 4.5 रिक्टर स्केल थी। पाकिस्तान में भूकंप का ये केंद्र रावलपिंडी से 8 किमी की दूरी पर था।

क्यों आ रहे हैं भूकंप के झटके

भूकंप के लगातार आ रहे झटकों को लेकर वैज्ञानिकों का कहना है कि धरती के अंदर बड़ी हलचल हो रही है। इसी के कारण धरती की टेक्टोनिक प्लेट्स आपस में टकरा रही हैं। इसके कारण भारी मात्रा में ऊर्जा निकलती है, जो कि धरती की ऊपरी पर्पटी को तोड़कर बाहर आने की कोशिश करती हैं। इसी कारण भूकंप का जन्म होता है।

Share
Leave a Comment

Recent News