विश्व

गाजा पर ट्रंप के एक AI वीडियो ने इस्लामी मुल्कों को हिला डाला, अरब देशों ने बुला ली आपात बैठक

ट्रंप की योजना पर किस तरह से प्रतिक्रिया की जाए, इसको लेकर चर्चा करने के लिए अरब के नेताओं ने रियाद में मुलाकात की। अब 4 मार्च को एक बार फिर से ये काहिरा में मिलेंगे।

Published by
Kuldeep singh

इजरायल हमास के मध्य हो रहे बंधक युद्धविराम समझौते के बीच में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा कुछ कर दिया है कि दुनिया के इस्लामी देशों में हड़कंप मच गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने एआई जेनरेटेड एक वीडियो अपने ट्रुथ सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें गाजा को एक लक्जरी रिसॉर्ट के तौर पर दिखाया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने जिस एआई वीडियो को शेयर किया है, उसमें गाजा एक रिसॉर्ट है, जिसमें हम्मस खाते हुए डोनाल्ड ट्रंप की एक गोल्डन स्टेच्यु है। इसके अलावा एलन मस्क नाचते हुए दिखते हैं इसके साथ ही समुद्र के किनारे अमेरिकी और इजरायली नेता आराम फरमाते दिख रहे हैं। ये एआई वीडियो ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में गाजा के 2.1 मिलियन गाजावासियों को निष्कासित कर उसे अमेरिकी स्वामित्व वाले ‘रिवेरा’ में ढालने के उनके इरादों को दिखाया गया है।

वीडियो में कहा जा रहा है कि ‘कोई सुरंग नहीं, कोई डर नहीं’ सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने जो प्रस्ताव दिया है, वो अमेरिकी स्वामित्व का होगा। हालांकि, वेस्ट बैंक स्थित फिलिस्तीनी प्राधिकरण ने इसकी निंदा करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करार दिया है। फिलिस्तीन के विदेश मंत्री वर्सेन अगाबेकियन शाहीन ने 1948 के अरब इजरायल युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि हमने पहले भी विस्थापन की कोशिशें की हैं, लेकिन अब बस अब ये और नहीं होगा।

क्या-क्या है वीडियो में

वीडियो में एलन मस्क के नाचने और डोनाल्ड ट्रंप की मूर्ति के अलावा अगर वीडियो की शुरुआत को देखा जाए, तो इसकी शुरुआत नंगे पांव फिलिस्तीनी बच्चों को मलबे के बीच से गुजरते हुए देखा जा सकता है, फिर एक शीर्षक में पूछा जाता है कि आगे क्या है? फिर धीरे-धीरे ये बच्चे गाजा के तट पर भविष्य का नजारा देखते हैं। वीडियो में दिखाया जाता है कि ट्रंप आपको आजाद कर रहे हैं। एक आवाज आती है ट्रंप गाजा शाइन कर रहा है। एक नई रोशनी, स्वर्णिम भविष्य और बिकनी पहने हुए बेली डांसर। एक बच्चे को ट्रंप के सिर के आकार के गुब्बारे को पकड़े हुए दिखाया जाता है। वहीं पर अमेरिकी डॉलर की बारिश हो रही है।

ट्रंप की योजना पर किस तरह से प्रतिक्रिया की जाए, इसको लेकर चर्चा करने के लिए अरब के नेताओं ने रियाद में मुलाकात की। अब 4 मार्च को एक बार फिर से ये काहिरा में मिलेंगे।

Share
Leave a Comment

Recent News