महाकुंभ की तस्वीरें
प्रयागराज में चल रहे दिव्य महाकुंभ का आधिकारिक तौर पर समापन हो गया है। अंतिम दिन महाशिवरात्रि के मौके पर 1.53 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम के पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाई। अंतिम दिन भारतीय वायुसेना के विमानों श्रद्धालुओं को फ्लाई पास्ट दिया और श्रद्धालुओं पर गुलाब की पंखुड़ियों की बरसाई गईं। इस दौरान प्रशासनिक व्यवस्था को चाक चौबंद रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर में बने कंट्रोल रूम से लगातार महाकुंभ पर नजर रखे हुए थे।
13 जनवरी से शुरू हुआ दिव्य महाकुंभ बुधवार 26 फरवरी को समाप्त हुआ। इस दौरान कुल मिलाकर 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया। महाकुंभ शुरू होने से पहले सरकार को अनुमान था कि इस वर्ष महाकुंभ में 45 करोड़ लोग आएंगे, लेकिन दिव्य महाकुंभ में लोगों की आस्था का एक अलग की सैलाब उमड़ पड़ा। सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। इस वैश्विक आयोजन में दुनियाभर के हजारों लोग आए, लोगों ने सनातन धर्म की महानता को समझने के लिए दीक्षा ली। हजारों ने सांसारिक मोह माया छोड़कर नागा संत बनने की दीक्षा ली।
प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि महाकुंभ की आधिकारिक तौर पर समाप्ति हो गई है, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है, जिसे देखते हुए सरकार ने फैसला किया है कि व्यवस्थाएं पहले की ही तरह चलती रहेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि तीर्थयात्रियों के लिए लाभ की सारी व्यवस्थाएं यथावत जारी रहेंगी।
वहीं महाकुंभ के समापन पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि महाकुंभ में पुलिस की पूरी क्षमता की परीक्षा हुई है। हमारे साथियों ने बिना किसी हथियार के अपने आचरण से सभी का दिल जीत लिया। इस मेले के दौरान हमने 30 हजार से अधिक बिछड़े हुए लोगों को उनके परिवारों से मिलाया।
Leave a Comment