कानपुर, (हि.स.)। बेकनगंज इलाके में एक मुस्लिम महिला द्वारा एक युवक को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि युवक ने महिला के साथ छेड़खानी कर रहा था। गुस्साई महिला ने युवक को कॉलर पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा, लेकिन महिला नहीं मानी और 50 सेकंड में करीब 14 थप्पड़ जड़ दिए। वहीं किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया एक्स पर पुलिस को टैग कर दिया। आरोपी की पहचान अदनान पुत्र अब्दुल माबूद के रूप में हुई है
घटना थाना बेकनगंज स्थित भीड़भाड़ वाले बाजार की है। जहां मंगलवार की सुबह एक महिला खरीदारी करने के लिए बाजार गई हुई थी। तभी वहां पर मौजूद एक युवक महिला साथ छेड़छाड़ करने लगा। महिला ने दो बार तो नजर अंदाज किया, लेकिन तीसरी बार उसके सब्र का बांध टूट गया और उसने युवक को कॉलर पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह युवक महिला से खुद को छुड़ाकर बाजार से भाग निकला। भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया एक्स पर पुलिस को टैग कर दिया।
पुलिस ने क्या कहा
एसीपी अनवरगंज अभिषेक राहुल ने बुधवार को बताया कि वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान अदनान के रूप में हुई है। जो बजरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसे हिरासत पर लेकर पूछताछ की जा रही है लेकिन उसके घर वालों का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार है। काफी समय से उसका इलाज भी चल रहा है। फिलहाल जांच में जो तथ्य सामने आएंगे। उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ