सहारा के मालिक सुब्रत राय को लेकर बड़ा आरोप लगाया गया है। ये आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि तिहाड़ जिले के पूर्व अधीक्षक सुनील गुप्ता ने लगाए हैं। उन्होंने खुलासा किया कि तिहाड़ में सुब्रत राय से मिलने के लिए एयर होस्टेस आती थीं। वो भी एक दो बार नहीं, बल्कि कई बार। ये एयर होस्टेस घंटों उनके कमरे में रहती थीं। उनके कमरे से शराब की बोतलें भी बरामद की गई थीं। जब हमने इस मामले में तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल से शिकायत की तो उन्होंने इस मामले को ही दरकिनार कर दिया।
सुनील गुप्ता केजरीवाल के शब्दों को दोहराते हुए कहते हैं, “देखो सुनील, मुझे पता है कि तिहाड़ का डायरेक्टर जनरल भ्रष्ट है, लेकिन हमने छापा मारा तो जेल अधीक्षक भी फंसेगा। क्योंकि वो जो कुछ भी कर रहा है, जेल महानिदेशक के कहने पर ही कर रहा है।” गुप्ता ने बताया कि केजरीवाल का इशारा मेरी तरफ था, जब मैंने उनसे कहा कि जब सुपरिंटेंडेंट पकड़ा जाएगा तो वो बताएगा न कि किसके कहने पर उसने ऐसा किया।
गुप्ता के अनुसार, करीब 6 माह तक ऐसा चलता रहा, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया। पर जिस सप्ताह मैं रिटायर होने वाला था उसी सप्ताह मेरे खिलाफ वित्तीय अनियमितता की शिकायत दर्ज की गई। लड़कियां आती जाती रहीं। लेकिन, कुछ नहीं हो सका। पूर्व पुलिस अधिकारी के अनुसार, सुब्रत राय के मामले में किसी भी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया गया। इस मामले में मैंने तत्कालीन उप राज्यपाल से भी मिला था, जिसके बाद उन्होंने मुझे मुख्य सचिव से मिलकर इस मामले में बात करने को कहा। लेकिन, मेरी शिकायत पर कभी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उल्टे 10 साल पुराने मामले में चार्जशीट फाइल कर दी गई। लेकिन, फिर चार से 5 साल के बाद मुझे दोषमुक्त कर दिया गया। वहीं सुब्रत राय को लेकर सुनील गुप्ता बताते हैं कि सुब्रत नाम के लिए जेल थे। असल वो जेल में नहीं, बल्कि कोर्ट कॉम्प्लेक्स में रहते थे।
टिप्पणियाँ