विश्व

फ्रांस का हैवान सर्जन: 300 से अधिक बच्चों के यौन शोषण का आरोप, मिल सकती है आजीवन कारावास

74 वर्षीय पूर्व फ्रांसीसी सर्जन जोएल ले स्कोरानेक पर अपने करियर के दौरान 300 से अधिक मरीजों, जिनमें अधिकतर बच्चे थे, का यौन शोषण करने का गंभीर आरोप है।

Published by
Mahak Singh

74 वर्षीय पूर्व फ्रांसीसी सर्जन जोएल ले स्कोरानेक पर अपने करियर के दौरान 300 से अधिक मरीजों, जिनमें अधिकतर बच्चे थे, का यौन शोषण करने का गंभीर आरोप है। ये अपराध लंबे समय तक चलते रहे और अधिकांश मामलों में पीड़ित बेहोशी की अवस्था में थे। स्कोरानेक पर पिछले 25 वर्षों से यह जघन्य अपराध करने का आरोप है।

ऐसे सामने आया मामला?

जोएल लियो स्कैरेन को 2020 में पहली बार गिरफ्तार किया गया था, जब एक 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया। इसके बाद जांच शुरू हुई और पुलिस को डायरियों और वीडियो रिकॉर्डिंग्स के रूप में ऐसे साक्ष्य मिले, जिनमें उसने खुद अपने घिनौने अपराधों का ब्योरा लिखा था। इन रिकॉर्ड्स के आधार पर यह खुलासा हुआ कि वह 1980 से 2017 तक अपने मरीजों और बच्चों का यौन शोषण करता रहा।

छोटे बच्चों को अपनी क्रूरता का शिकार बनाया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सर्जन ने न केवल मरीजों का ऑपरेशन के दौरान शोषण किया, बल्कि छोटे बच्चों को भी अपनी हैवानियत का शिकार बनाया। पीड़ितों में 4 से 15 साल के बच्चे भी शामिल थे।

क्या मिलेगी सजा ?

फ्रांस की अदालत में इस पर सुनवाई जारी है। यदि दोषी साबित होता है, तो उसे आजीवन कारावास की सजा मिल सकती है।

Share
Leave a Comment

Recent News