प्रतीकात्मक तस्वीर
74 वर्षीय पूर्व फ्रांसीसी सर्जन जोएल ले स्कोरानेक पर अपने करियर के दौरान 300 से अधिक मरीजों, जिनमें अधिकतर बच्चे थे, का यौन शोषण करने का गंभीर आरोप है। ये अपराध लंबे समय तक चलते रहे और अधिकांश मामलों में पीड़ित बेहोशी की अवस्था में थे। स्कोरानेक पर पिछले 25 वर्षों से यह जघन्य अपराध करने का आरोप है।
जोएल लियो स्कैरेन को 2020 में पहली बार गिरफ्तार किया गया था, जब एक 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया। इसके बाद जांच शुरू हुई और पुलिस को डायरियों और वीडियो रिकॉर्डिंग्स के रूप में ऐसे साक्ष्य मिले, जिनमें उसने खुद अपने घिनौने अपराधों का ब्योरा लिखा था। इन रिकॉर्ड्स के आधार पर यह खुलासा हुआ कि वह 1980 से 2017 तक अपने मरीजों और बच्चों का यौन शोषण करता रहा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सर्जन ने न केवल मरीजों का ऑपरेशन के दौरान शोषण किया, बल्कि छोटे बच्चों को भी अपनी हैवानियत का शिकार बनाया। पीड़ितों में 4 से 15 साल के बच्चे भी शामिल थे।
फ्रांस की अदालत में इस पर सुनवाई जारी है। यदि दोषी साबित होता है, तो उसे आजीवन कारावास की सजा मिल सकती है।
Leave a Comment