बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने कांग्रेस की केरल इकाई पर फेक न्यूज को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कांग्रेस के दावे, ‘भाजपा को लाभ पहुंचाने के चलते जिंटा का लोन माफ कर दिया गया था’ पर आपत्ति जताते हुए मंगलवार (25 फरवरी) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर पार्टी को जमकर लताड़ा। इस पोस्ट में वह 10 साल पहले लिए गए लोन का जिक्र करते हुए कहती हैं, ”कांग्रेस फेक न्यूज को बढ़ावा दे रही है। पार्टी को इस घिनौने कृत्य के लिए शर्म आनी चाहिए।”
दरअसल, केरल कांग्रेस ने एक्स पर 24 फरवरी को एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, ”उन्होंने (प्रीति जिंटा) अपने सोशल मीडिया अकाउंट भाजपा को दे दिए और 18 करोड़ रुपये माफ करवा लिए। पिछले हफ्ते बैंक को नुकसान हुआ और अब जमाकर्ता अपने पैसों के लिए सड़क पर आ गए हैं।”
इस पोस्ट को देखने के बाद प्रीति जिंटा आगबबूला हो गईं और उन्होंने केरल कांग्रेस की पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए लिखा, “नहीं, मैं अपना सोशल मीडिया अकाउंट खुद ही चलाती हूं। आपको फेक न्यूज को बढ़ावा देने के लिए शर्म आनी चाहिए। किसी ने मेरे लिए कुछ भी नहीं लिखा न ही कोई लोन माफ किया। मैं हैरान हूं कि एक राजनीतिक दल और उनके प्रतिनिधि मेरे नाम और तस्वीरों का उपयोग करके फर्जी खबरों को बढ़ावा दे रहे हैं। ये घृणित गपशप है।”
उन्होंने सभी आरोपों का खंडन करते हुए आगे लिखा, “रिकॉर्ड के लिए मैंने एक लोन लिया था, जिसे 10 साल पहले पूरी तरह से वापस कर दिया है। उम्मीद है कि इससे आपको स्पष्ट हो जाएगा, मदद मिलेगी और भविष्य में कोई गलतफहमी भी नहीं होगी।”
दरअसल, यह विवाद तब बढ़ा जब मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया कि इंडिया कोऑपरेटिव बैंक की तरफ से प्रीति जिंटा के 18 करोड़ रुपये माफ कर दिए गए हैं। न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक को कुछ समय पहले ही अनियमितताओं के चलते समस्याओं का सामना करना पड़ा था, जिससे ग्राहकों को उनके पैसे मिलने में दिक्कतें हुई। उस समय ऐसी खबरें सामने आई थीं कि बैंक ने नियमों का पालन किए बिना कुछ लोगों को बड़ा कर्ज दिया था और उनके कर्ज भी माफ कर दिए हैं। बताया गया कि इस सूची में अभिनेत्री प्रीति जिंटा का भी नाम था।
बता दें कि प्रीति जिंटा बॉलीवुड इंडस्ट्री से बीते कई वर्षों से दूर हैं। उन्होंने साल 2016 में बिजनेसमैन लॉस एंजिल्स बेस्ड फाइनेंस एनालिस्ट जीन गुडइनफ से शादी की थी, जिसके बाद वह विदेश में बस गईं। प्रीति जिंटा पंजाब किंग्स (आईपीएल की टीम ) की मालकिन हैं। उनके पास करोड़ों की संपत्ति है। सोमवार (24 फरवरी) को प्रीति जिंटा प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पहुंची थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर गले में गेंदे के फूलों की माला पहने हुए अपनी एक फोटो शेयर की थी। साथ में कैप्शन में लिखा था, “सभी रास्ते महाकुंभ की ओर जाते हैं। सत्यम शिवम सुंदरम।”
टिप्पणियाँ