तिरुवनंतपुरम में आफान ने पांच लोगों की हत्या की
तिरुवनंतपुरम, (हि.स.)। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 23 वर्षीय आफान ने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी। मरने वालों में उसका 14 वर्षीय छोटा भाई, 88 वर्षीय दादी, आफान की गर्लफ्रेंड,चाचा और चाची शामिल हैं। उसने महज कुछ घंटे में तीन जगहों पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
हत्या को अंजाम देने के बाद आफान खुद नजदीकी पुलिस थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर यह दावा किया कि उसने छह लोगों की हत्या की है। हालांकि, पुलिस को मौके पर पांच शव मिले जबकि उसकी मां को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद और आर्थिक परेशानियों को इस भयावह घटना की मुख्य वजह बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद घर में खून से सने शव मिले, जो घटना की वीभत्सता को दर्शाते हैं। मृतकों की पहचान भाई अहसान (13), दादी सलमा बीवी, चाचा लतीफ, चाची शाहिहा और गर्लफ्रेंड फरशाना हैं।
संपन्न परिवार से लेकिन नशे का आदी
स्थानीय लोगों का कहना है कि आफान एक संपन्न परिवार से ताल्लुक रखता था लेकिन वह नशे का आदी था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस जघन्य हत्याकांड के पीछे और कौन-से कारण हो सकते हैं।
इलाके में दहशत
इस निर्मम हत्याकांड से इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस हत्याकांड में कोई और भी शामिल था या फिर आफान ने अकेले ही इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
Leave a Comment