विश्व

बांग्लादेश में वायुसेना के एयरबेस पर हमला, एक की मौत

बांग्लादेश के कॉक्स बाजार इलाके की घटना, मामला तब और बढ़ गया जब स्थानीय लोगों ने वायुसेना कर्मियों पर पथराव किया।

Published by
WEB DESK

कट्टरता की आग में झुलस रहे बांग्लादेश के एयरबेस पर हमला हुआ है। एक व्यक्ति की मौत की खबर आ रही है। हमला कॉक्स बाजार में वायुसेना के बेस पर हुआ है।

प्राथमिक जांच के आधार पर बताया जा रहा है कि हमले के पीछे समिति पारा से आए अपराधियों का हाथ है। वायुसेना के कर्मचारियों से उनका टकराव हुआ था। मामला तब और बढ़ गया जब स्थानीय लोगों ने वायुसेना कर्मियों पर पथराव किया। वायुसेना की ओर से गोलीबारी में शिहाब कबीर की मौत हो गई है। हालात तनावपूर्ण हैं और वायुसेना स्थिति को संभालने की कोशिश कर रही है।

कॉक्स बाजार के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद सलाहुद्दीन ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे स्‍थानीय लोगों और बांग्लादेश वायु सेना कर्मियों के बीच झड़प हुई थी। मामले की जांच की जा रही है। हमलावर शिहाब कबीर की मौत हुई है। शिहाब के पिता का नाम नासिर उद्दीन है।

Share
Leave a Comment

Recent News