भारत

मिशन ‘मोटापा’: PM नरेंद्र मोदी ने इन 10 हस्तियों को जागरुकता फैलाने के लिए किया नॉमिनेट, की खास अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन सभी हस्तियों से आग्रह किया है कि वे भी प्रत्येक 10 लोगों को इसके लिए नॉमिनेट करें, ताकि मोटापे के खिलाफ शुरू किए गए इस आंदोलन को विशाल बनाया जा सके।

Published by
Kuldeep singh

देश में मोटापा एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है। इसके प्रति केंद्र सरकार भी चिंतित है। इसको लेकर एक दिन पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में भी बात कर चुके हैं। अब मोटापे के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बड़ी हस्तियों को नामांकित किया है।

उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि मैं मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और खाद्य तेल की खपत को कम करने के लिए जागरुकता फैलाने के लिए कुछ लोगों को नामांकित करता हूं। पीएम नरेंद्र मोदी ने मोटापे के खिलाफ जारुकता फैलाने के लिए आनंद महिंद्रा, भोजपुरी स्टार निरहुआ, ओलंपिक एथिलीट मनु भाकर, वेट लिफ्टर मीराबाई चानू, दक्षिण भारतीय फिल्मों के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल, इंफोसिस के फाउंडर नंदन नीलेकणि, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, अभिनेता आर माधवन, गायिका श्रेया घोषाल और सुधा मूर्ति को नॉमिनेट किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन सभी हस्तियों से आग्रह किया है कि वे भी प्रत्येक 10 लोगों को इसके लिए नॉमिनेट करें, ताकि मोटापे के खिलाफ शुरू किए गए इस आंदोलन को विशाल बनाया जा सके। उल्लेखनीय है कि मोटापे के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए प्रतिवर्ष 4 मार्च को विश्व मोटापा दिवस भी मनाया जाता है।

मोटापा है स्वास्थ्य के लिए खतरनाक

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित सर गंगा राम हॉस्पिटल की एक रिपोर्ट के अनुसार, विश्व मोटापा संघ ने कहा है कि भारत में दुनिया में मोटापे से ग्रस्त व्यक्तियों का तीसरा सबसे बड़ा प्रतिशत है। रिपोर्ट के अनुसार भारत में, 12% पुरुष और 40% महिलाएँ पेट के मोटापे से ग्रस्त हैं। केरल (65.4%), तमिलनाडु (57.9%), पंजाब (62.5%), और दिल्ली (59%) सभी में उच्च दर है। मध्य प्रदेश (24.9%) और झारखंड (23.9%) में ये स्थिति फिलहाल काबू में है।

Share
Leave a Comment