खेल

India vs Pakistan match : भारत ने दुबई में पाकिस्तान को चटाई धूल, चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली के बल्ले ने उगले रन

दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया मैच, जीत के लिए भारतीय टीम को मिला था 242 रनों का लक्ष्य

Published by
Sudhir Kumar Pandey

नई दिल्ली । आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को भारतीय टीम ने दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान को धूल चटा दी। विराट कोहली के बल्ले से निकलते रन और झन्नाटेदार शतक के आगे पाकिस्तान की टीम नतमस्तक हो गई। भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने 42.3 ओवर में जीत हासिल कर ली।

विराट कोहली ने 111 गेंदों में शतक ठोंका और वह आखिर तक नाबाद रहे। श्रेयस अय्यर ने 67 गेंदों में 56 रन और शुभमन गिल ने 52 गेंदों में 46 रन बनाए। भारत ने चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने दो विकेट, अबरार अहमद और खुशदिल शाह ने एक-एक विकेट लिए।

इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम ने 49.4 ओवर में 241 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से सऊद शकील ने 76 गेंदों में 62 रन, मोहम्मद रिजवान ने 46 और खुशदिल शाह ने 38 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए, जबकि हार्दिक पांड्या ने 2 और हर्षित राणा ने एक विकेट लिया।

विराट कोहली का 51वां शतक, सचिन को पीछे छोड़ा

विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में अपना 51वां शतक जमाया। कोहली ने वनडे में अपने 14 हजार रन भी पूरे कर लिए। यह उपलब्धि उन्होंने 299वें मैच की 287वीं पारी में हासिल की। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया। सचिन ने 14 हजार रन 350 पारियों में पूरी की थी।

Share
Leave a Comment

Recent News