दिल्ली

दिल्ली: आयुष्मान भारत योजना के लिए मिशन शुरू, स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण, जानिए कितने लोगों को मिलेगा फ्री इलाज

शुरुआती तौर पर पहले दिल्ली के 6.4 लाख परिवार इस योजना के दायरे में आएंगे।

Published by
Kuldeep singh

दिल्ली में सत्ता बदलते ही वहां अब केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाएं लागू होनी शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना लागू करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शुरुआती तौर पर पहले दिल्ली के 6.4 लाख परिवार इस योजना के दायरे में आएंगे।

पत्रकारों से बात करते हुए आयुष्मान भारत मिशन के डायरेक्टर किरण गोपाल वास्का ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि दिल्ली एक महानगर है और इसलिए दिल्ली सरकार आवश्यक पैरामीटरों में बदलाव करेगी और फिर लाभार्थियों की लिस्ट को फाइनल रूप देगी। हालांकि, आयुष्मान मिशन के डायरेक्टर ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि ये लिस्ट थोड़ा ऊपर-नीचे भी हो सकती है।

उन्होंने बताया कि इस लिस्ट के अलावा 70 साल या उससे अधिक आयु के 6 लाख बुजुर्गों को भी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा। इसमें 6,000 आशा और 1500 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया जाएगा। इसके लिए मिशन मोड पर काम भी शुरू कर दिया गया है। इसके तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने दिल्ली में स्वास्थ्य अधिकारियों, कार्मिकों औऱ आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी देना शुरू कर दिया है। शुरुआती चरण में दिल्ली के 66 अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के पैनल में शामिल हैं।

10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत दिल्ली में 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज किया जाएगा। इसके अंतर्गत 5 लाख रुपए केंद्र और 5 लाख राज्य सरकार की ओर से वहन किए जाएंगे। इसको लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी ऐलान कर चुकी हैं। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि मोदी की गारंटी का एक ही मतलब है कि हर गारंटी पूरी होगी।

Share
Leave a Comment