भारत सरकार ने सख्ती के साथ हर उस प्लेटफॉर्म के खिलाफ एक्शन ले रही है, जो देश की सुरक्षा के लिए घातक बन रहे हैं। इसी क्रम में एक बार फिर से सरकार ने ऐसे 119 ऐप्स को बैन कर दिया है, जो कि देश की अखंडता लिए खतरा बन रहे थे। आईटी मंत्रालय ने आईटी एक्ट के सेक्शन 69A के तहत ये एक्शन लिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने गूगल प्ले स्टोर को इसके लिए आदेश दिया है। हालांकि, सरकार के आदेश के बाद भी अभी तक गूगल प्ले स्टोर ने केवल 15 ऐप्स को ब्लॉक किया है। बाकी के 104 ऐप्स अभी भी प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं। बताया जाता है कि ये ऐप्स ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, सिगापुर और अमेरिका समेत कई देशों से जुड़े हुए हैं। जिन ऐप्स को ब्लॉक किया गया है, उनमें ChangeApp, HoneyCam, ChillChat जैसे कुछ पॉपुलर ऐप्स भी शामिल हैं।
भारत में बिजनेस करना चाहते हैं कुछ ऐप्स
इस बीच गूगल की ओर से नोटिस मिलने के बाद कुछ ऐप्स ने कहा है कि सरकार के इस कदम से न केवल उनके बिजनेस पर असर पड़ेगा, बल्कि यूजर्स पर भी प्रतिकूल असर होगा। वहीं कई ऐप्स ने राष्ट्रीयकरण की उम्मीद जताते हुए सरकार से देश में काम करने देने की गुहार लगाई है।
इसे भी पढ़ें: सरकार ने कसा शिकंजा ! ओटीटी प्लेटफार्म्स पर अश्लील कंटेंट को लेकर नए सख्त नियम लागू..?
2020 में भी ब्लॉक किए गए थे 100 ऐप्स
इससे पहले भारत सरकार ने वर्ष 2020 में 100 विदेशी ऐप्स पर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए उनके भारत में संचालन को रोक दिया था। इसमें टिकटॉक, पबजी और यूसी ब्राउजर समेत कई चीनी ऐप्स शामिल थे। गौरतलब है कि जो भी विदेशी ऐप्स नियमों का उल्लंघन करते हैं, उनके खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 69A के तहत ये एक्शन लिया जाता है।
टिप्पणियाँ