तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) के खिलाफ लक्ष्मी (मेदिगुड्डा) बैराज के निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसे अज्ञात हमलावरों में बीच सड़क पर दौड़ाकर मारा। शख्स पर दरांती और चाकू से हमला किया गया, लेकिन फिर भी वह जान बचाकर भागा। तभी उसके सिर पर जोरदार हमला किया गया और सड़क पर ही गिरकर व्यक्ति की मौत हो गई।
रिपोर्ट के अनुसार, जिस शख्स की हत्या की गई है, उसकी पहचान नागवेल्ली राजलिंगमूर्ति के तौर पर हुई है, जो कि भूपालपल्ली के रहने वाले हैं। भूपालपल्ली नगर परिषद के ही वार्ड नंबर 15 से नागवल्ली की पत्नी सरला कभी पार्षद हुआ करती थीं। वहीं पुलिस का कहना है कि वे अपने घर में ही मृत पाए गए हैं। साथ ही पुलिस ने इस मामले में किसी भी राजनीतिक एंगल के होने से भी इनकार कर दिया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच से पता चला है कि राजलिंगमूर्ति का किसी के साथ जमीन विवाद था। इसी के चलते ये हत्या हुई है।
पुलिस का कहना है कि उन्होंने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। हां हमलावरों के बारे में कहा जा रहा है कि हमलावर दो लोग थे।
गौरतलब है कि इस मामले की चर्चा इसलिए अधिक हो रही है कि मृतक अक्तूबर 2023 में कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पूर्व सीएम केसीआर राव, पूर्व सिंचाई मंत्री टी हरीश राव समेत कई और के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने गया था, लेकिन पुलिस वालों ने उसकी शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया था। बाद में मामले में शख्स ने स्थानीय मजिस्ट्रेट कोर्ट में याचिका दायर की, लेकिन वहां से उसकी याचिका को खारिज कर दिया गया।
लेकिन, फिर राजलिंगमूर्ति ने भूपालपल्ली के प्रधान सत्र न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद केसीआर समेत अन्य को नोटिस जारी किया गया था। इन सभी पर टैक्सपेयर्स के पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया था।
टिप्पणियाँ