अब ये बात फाइनल हो चुकी है कि हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के अंतर्गत सुजानपुर में मस्जिद के सामने ही सम्राट महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित की जाएगी। इसको लेकर नगर परिषद की बैठक में फैसला ले लिया गया है। साथ ही पहले तक विरोध कर रहे मुस्लिम सुधार सभा ने भी प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमीरपुर जिले के सुजानपुर के वार्ड-4 के पार्क में महाराणा प्रताप की स्टेच्यू लगाई जाएगी। इसको लेकर प्रस्ताव बुधवार को पारित किया गया। बैठक के बाद ईओ अजमेर ठाकुर ने कहा कि यहां पर राष्ट्रीय स्तर पर होली मेला भी होगा।
इसे भी पढ़ें: मस्जिद के सामने महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने का विरोध, मुस्लिम बोले ‘फैलेगी नफरत’, विश्व हिंदू परिषद का आया बयान
मुस्लिम सुधार सभा ने भी छोड़ा विरोध
सुजानपुर शहर की मुस्लिम सुधार सभा के अध्यक्ष निजामुद्दीन ने अपने पुराने कदम से पलटते हुए अब महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाए जाने के प्रशासन के कदम का समर्थन किया है। निजामुद्दीन का कहना है कि उन लोगों ने उपायुक्त कार्यालय में गलती से मूर्ति का विरोध किया था। सुजानपुर में हम लोग पहले भी भाईचारे से रहते थे और आगे भी रहेंगे। अभी तक हममें अज्ञानता भरी हुई थी। निजामुद्दीन ने कहा कि हमने उपायुक्त को दी गई अपनी एप्लीकेशन को वापस ले लिया है।
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि मुस्लिम सुधार सभा महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाए जाने का विरोध करते हुए कहा था कि मूर्ति को अन्य जगह पर लगाया जाए। मूर्ति से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इसे मस्जिद के सामने न लगाया जाए। यदि ऐसा होता है तो नफरत की भावना पैदा हो सकती है। यहां मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए आस-पास के क्षेत्रों के मुस्लिम पहुंचते हैं। यदि मस्जिद के सामने महाराणा प्रताप की मूर्ति होगी तो नफरत की भावना पैदा हो सकती है।
टिप्पणियाँ