समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार (19 फरवरी) को भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने एक्स पर एक मीडिया रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि महाकुंभ में महिलाओं के सम्मान की रक्षा करने में भाजपा सरकार पूरी तरह विफल रही है। महाकुंभ में पुण्य कमाने आई स्त्री शक्ति की तस्वीरों को सरेआम बेचे जाने के समाचार पर श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है। नारी की गरिमा की सुरक्षा करना सरकार का कर्तव्य है, क्या सरकार इस ऑनलाइन बिक्री से जीएसटी कमाकर इस गोरखधंधे की हिस्सेदारी नहीं बन रही है। उप्र एवं राष्ट्रीय महिला आयोग तुंरत संज्ञान लेकर सक्रिय हो और समस्त उत्तरदायी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
दरअसल, जिस मीडिया रिपोर्ट को अखिलेश यादव ने साझा किया है, उसमें लिखा गया है कि महाकुंभ के नाम पर बड़े पैमाने पर महिलाओं की नहाते हुए तस्वीरें और वीडियो फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर #mahakumbh2025, #gangasnan और #prayagrajkumbh जैसे हैशटैग्स के साथ खूब शेयर हो रहे हैं। इसे न सिर्फ शेयर किए जा रहे हैं बल्कि उन्हें बेचकर पैसे भी कमाए जा रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट लिखा गया है कि इनमें से कई वीडियो और तस्वीरें पुरानी हैं। ये न तो कुंभ से संबंधित हैं और न ही प्रयागराज की हैं, लेकिन फिर भी इन्हें कुंभ का बताकर शेयर किया जा रहा है। इसके अलावा कुछ टेलीग्राम चैनल्स ऐसे भी पाए गए हैं, जहां अस्पतालों में महिलाओं के प्राइवेट चेकअप के सीसीटीवी फुटेज भी शेयर किए जाते हैं।
‘अखिलेश यादव को झूठ फैलाते शर्म नहीं आई’
अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रवक्ता प्रशांत उमराव ने एक्स पर लिखा, ”ये फोटो महाकुंभ से नहीं है। शर्म तो आएगी नहीं झूठ फैलाते हुए।” इनके अलावा सोशल मीडिया पर कई यूजर्स भी सपा नेता द्वारा फैलाए जा रहे झूठ को लेकर हैरान हैं। रमेश तिवारी ने एक्स पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने अपने अधिकारिक अकाउंट पर यूपी पुलिस को टैग करते हुए लिखा, “यूपी पुलिस, अखिलेश यादव से जानकारी लेकर कृपया मामले की जांच करिए। वैसे अखिलेश यादव नाकाम नेता हैं ये जनता के सेवक हैं, जिन्हें अगर किसी ने ऐसी जानकारी दी तो सबसे पहले इन्हें पुलिस को बताना चाहिए था। इस प्रकार खुले में तो इनके घर की महिलाएं भी स्नान की थी? हो सकता है वीडियो में वो भी आ गई हो, क्योंकि कैमरा है कोई सपाई नहीं जो अखिलेश के परिवार का चेहरा ब्लर कर देगा। कृपया संज्ञान लें।”
‘अखिलेश शुरू से ही महाकुंभ को अपमानित करते आए हैं’
विवेक मिश्रा नाम के यूजर ने एक्स पर लिखा, “अखिलेश यादव बेशर्मी से शुरू से ही महाकुंभ को अपमानित करते आए हैं और जब उनसे कुछ न बन पड़ा तो महिलाओं को भी इसमें शामिल कर लिया , कुछ तो मर्यादा रखा होता। ये तुम्हारे नेताओं का घर नहीं है कि अश्लील वीडियो बनेगें।”
लाला नाम के यूजर ने एक्स पर इंडिया टुडे ग्रुप की स्टोरी के स्क्रीनशॉट को साझा किया है, जिसमें साफ-साफ लिखा गया है कि ‘इनमें से कई वीडियो और तस्वीरें पुरानी हैं। ये न तो कुंभ से संबंधित हैं और न ही प्रयागराज की हैं, लेकिन फिर भी इन्हें कुंभ के नाम पर शेयर किया जा रहा है।’ उन्होंने लिखा कि “टेलिग्राम वालों को क्लिकबेट से फॉलोवर्स व्यूज चाहिए, आज तक को टीआरपी चाहिए और अखिलेश भैया को राजनीति का मौका।”
टिप्पणियाँ