उत्तराखंड

मंत्री बनने के लिए पैसा दो, विधायकों को फोन करने वाला गिरोह गिरफ्तार

विधायकों को मंत्री बनाने के लिए काल कर पैसा मांगने के मामले में हरिद्वार पुलिस ने दो लोगों को दिल्ली से हिरासत में लिया है।

Published by
दिनेश मानसेरा

रुद्रपुर , रानीपुर और नैनीताल विधायकों को मंत्री बनाने के लिए काल कर पैसा मांगने के मामले में हरिद्वार पुलिस ने दो लोगों को दिल्ली से हिरासत में लिया है। मुख्य साजिशकर्ता गौरव नाथ फरार बताया जा रहा है। हरिद्वार एसएसपी प्रमोद डोभाल ने बताया कि हरिद्वार पुलिस ने गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम से फोन कर पैसे मांगने के आरोप में हरिद्वार के रानीपुर विधायक आदेश चौहान के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह पैसे उन्हें मंत्री बनाने की एवज में मांगे जा रहे थे।

डोभाल ने बताया कि इसी तरह की कॉल रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा और नैनीताल विधायक सरिता आर्य को भी किए गए थे। जिसकी एफआईआर यूएस नगर और नैनीताल में दर्ज की गई है। ये घटना क्रम पिछले चार पांच दिन से चल रहा था।

हरिद्वार पुलिस ने एक विशेष टीम गठित करके सर्विलांस की मदद से नई दिल्ली मयूर विहार से प्रियांशु पंत और उवेश अहमद को गिरफ्तार किया है, इनके एक और साथी गौरव नाथ की तलाश की जा रही है जो मुख्य साजिशकर्ता है।

एसएसपी ने बताया कि रंगदारी के इस मामले में गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। मामला गृह मंत्री और उनके पुत्र से जुड़ा हुआ है और विधायिका से संबंध रखता है। उन्होंने बताया कि गौरव नाथ के खिलाफ नासिक में भी इसी तरह के मामले पूर्व में दर्ज होने की सूचना मिली है। ये गिरोह और क्या क्या और कहां कहां सक्रिय रहा इस बात की भी छानबीन की जा रही है।

Share
Leave a Comment