फरीदाबाद, (हि.स.)। नवीन नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 14 वर्षीय किशोर ने अपने अब्बा को कमरे में बंद कर जिंदा जला दिया। मृतक की पहचान 55 वर्षीय आलम अंसारी के रूप में हुई है। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और जांच शुरू कर दी है। घटना सोमवार रात की है। पिता ने बेटे को पैसे चोरी करने और पढ़ाई को लेकर डांटा था। इससे नाराज होकर बेटे ने यह कदम उठाया।
मकान मालकिन के मुताबिक अंसारी अपने बेटे के साथ पिछले साल सितंबर से उनके मकान की पहली मंजिल पर किराए पर रह रहे थे। जब चीख-पुकार की आवाजें आईं, तो मकान मालकिन ऊपर जाना चाहती थी। आरोपी बेटे ने कमरे का दरवाजा और छत पर जाने वाला रास्ता अंदर से बंद कर दिया। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद घर से कूदकर फरार हो गया। आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा, लेकिन तब तक अंसारी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बादशाह खान सिविल अस्पताल के शवगृह में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना पल्ला पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ