विश्व

पाकिस्तान में बंटवारे के संकेत : संसद में फजलुर रहमान ने दी बड़ी चेतावनी, कहा- 1971 के हालात की ओर बढ़ रहा देश

मौलाना फजलुर रहमान ने पाकिस्तान को 1971 की याद दिलाते हुए चेतावनी दी कि बलूचिस्तान के 5-7 जिले आजादी की घोषणा कर सकते हैं। पाकिस्तान में बढ़ती अशांति और सेना की नाकामी के बीच यह बयान बड़ा संकेत देता है।

Published by
SHIVAM DIXIT

पाकिस्तान एक बार फिर 1971 के दोहराव की ओर बढ़ रहा है! इस्लामिक मौलाना और सांसद फजलुर रहमान ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बलूचिस्तान के 5-7 जिले जल्द ही स्वतंत्रता की घोषणा कर सकते हैं। उन्होंने पाकिस्तान की सेना पर निशाना साधते हुए कहा कि बंद कमरों में लिए गए फैसले देश को बर्बादी की ओर धकेल रहे हैं।

मौलाना फजलुर रहमान ने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कहा कि अगर बलूचिस्तान के जिले अलग होते हैं, तो संयुक्त राष्ट्र उनकी आजादी को मान्यता दे सकता है। यह बयान ऐसे समय आया है जब कुर्रम में शिया-सुन्नी संघर्ष ने 150 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है और सरकार का वहां कोई नियंत्रण नहीं बचा है।

उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान अपनी नीति सुधार ले, वरना उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। उनका यह बयान साफ इशारा करता है कि पाकिस्तान में भौगोलिक अस्थिरता गहराती जा रही है और सरकार हालात पर काबू पाने में पूरी तरह नाकाम है।

Share
Leave a Comment