अयोध्या में श्री राम मंदिर परिसर के पास एक ड्रोन संदिग्ध स्थिति में उड़ता हुआ दिखाई दिया। सुरक्षा बलों ने एंट्री ड्रोन सिस्टम के जरिए ड्रोन को गिरा दिया। यह ड्रोन 3 नंबर गेट के पास उड़ रहा था। जैसे ही ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दिया। सुरक्षा बलों ने एंटी ड्रोन सिस्टम का प्रयोग करके ड्रोन को गिरा दिया। बताया जा रहा है कि यह ड्रोन किसी यूट्यूबर का है। अब पुलिस ने एंटी ड्रोन सिस्टम का ट्रायल और तेज कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, यह ड्रोन एक यूट्यूबर के द्वारा उड़ाया जा रहा था। यूट्यूबर गुरुग्राम का रहने वाला है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। श्री राम मंदिर परिसर के आसपास ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी है। इस ड्रोन को गिराने के बाद एंटी ड्रोन सिस्टम को और तेजी से सक्रिय कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस समय ड्रोन गिरा। वहां पर थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। उस समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए कतार में लगी हुई थी। ड्रोन के गिरते ही पुलिस ने उसको अपने कब्जे में ले लिया। उसकी जांच की जा रही है।
बता दें कि इन दोनों राम मंदिर दर्शन के लिए भारी भीड़ पहुंच रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 25 किलोमीटर पहले ही वाहन को रोक दिया जा रहा है। श्री राम मंदिर, जन्म भूमि पथ और हनुमानगढ़ी में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है। पुलिस का कहना है कि ड्रोन प्रकरण की जांच की जा रही है। सभी पहलुओं को देखा जा रहा है। जिसने ड्रोन उड़ाया है, उसकी तलाश की जा रही है। उसको ढूंढ कर उससे पूछताछ की जाएगी।
टिप्पणियाँ