दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद पटपड़गंज से विधायक रहे मनीष सिसोदिया विधायक कार्यालय से एसी, टीवी, कुर्सियां और तमाम सारी चीजें, जो कि सरकारी थीं, उन्हें अपने साथ ले गए। ये गंभीर आरोप पटपड़गंज से भाजपा के विधायक रविंद्र नेगी ने ये आरोप लगाए हैं। नेगी ने बकायदा लाइव वीडियो में विधायक कार्यालय का हाल दिखाया। उन्होंने कहा कि इस भ्रष्टाचारी को तनिक भी शर्म नहीं आई। यही कारण है कि इस चुनाव में उनकी हार हुई है।
भाजपा विधायक द्वारा जारी किए गए वीडियो में वो विधायक कार्यालय के सभी कमरों को दिखातें हैं, जहां से टेबल, कुर्सी, मेज, पंखे और एसी तक गायब मिले। नेगी ने हाल की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि हाल में हर वक्त 250-300 कुर्सियां रहती थीं। वहीं पर स्टेज की दीवार पर विधायक ने दावा किया कि वहां पर ढाई से तीन लाख रुपए की कीमत की एक टीवी लगी हुई थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां पर केवल फ्रेम लगा हुआ था, टीवी वहीं से गायब है।
आम आदमी पार्टी से पटपड़गंज के पूर्व विधायक @msisodia ने चुनाव से पहले ही अपना असली चेहरा दिखा दिया था। विधानसभा कैंप कार्यालय से जिसमें AC, TV, टेबल, कुर्सी और पंखे जैसे सामान चुराए गए।
इनकी भ्रष्टाचार की हदें अब भी पार नहीं हुईं। अब ये अपनी असलियत और चोरी छिपाने की राजनीति में… pic.twitter.com/pN5YGlDzSN
— Ravinder Singh Negi (@ravinegi4bjp) February 17, 2025
भाजपा नेता के आरोप के अनुसार उसी हाल में एक साउंड सिस्टम भी था आहूजा कंपनी का, जिसे भी वो (सिसोदिया) अपने साथ ले गए, जिसकी कीमत करीब 10-12 लाख के आसपास थी। विधायक नेगी कि हाल में अक्सर कोई न कोई कार्यक्रम होता रहता था, जिसमें इनका इस्तेमाल होता था, लेकिन सब उठा ले गए।
लीगल नोटिस भेजने की चेतावनी
इस बीच अब रविंद्र नेगी ने सरकारी संपत्ति की लूट के लिए आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को कानून नोटिस भेजने की चेतावनी दी है। उल्लेखनीय है कि इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी को पहले ही इस बात का अंदेशा हो गया था कि यही कारण था कि पार्टी ने कईयों की टिकट काटी थी, तो कईयों की सीट बदली थी। इसी के तहत इस बार मनीष सिसोदिया की सीट बदलकर उन्हें जंगपुरा से चुनावी मैदान में उतारा गया था। बावजूद इसके वो 400 वोटों के अंतर से हार गए थे। वहीं पटपड़गंज से अवध ओझा को आप ने चुनावी मैदान में उतारा था, जिन्हें रविंद्र नेगी ने 28,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया था।
टिप्पणियाँ