देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने विधानसभा के उपवेशन के लिए ई-विधानसभा एप्लीकेशन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भी मौजूद रही।
उल्लेखनीय है कि अब से विधानसभा की कार्यवाही कागज रहित होगी– ई-विधानसभा एप्लिकेशन के जरिए विधानसभा की कार्यवाही अब डिजिटल रूप से संचालित होगी, जिससे कागज की बचत होगी और कार्य प्रणाली अधिक पारदर्शी बनेगी।
विधायकों को मिलेगी ऑनलाइन सुविधा –
विधायक अब प्रश्न, प्रस्ताव, नोटिस और अन्य दस्तावेज ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकेंगे, जिससे उनकी कार्यक्षमता और सुविधा में वृद्धि होगी।
पारदर्शिता और दक्षता में सुधार – डिजिटल प्रणाली से विधानसभा की सभी प्रक्रियाएँ अधिक प्रभावी और पारदर्शी होंगी, जिससे निर्णय लेने में तेजी आएगी और जनता को सटीक जानकारी मिल सकेगी।
इस अवसर पर , संसदीय और वित्त मंत्री प्रेम अग्रवाल, कृषि मंत्री गणेश जोशी, मंत्री सौरभ बहुगुणा,रेखा आर्य और अन्य विधायक भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ