देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरिपुर जमुना घाट के निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर की है। रिस्पना, बिंदाल बाई पास योजनाओं की समीक्षा करते हुए श्री धामी ने अधिकारियों से हरिपुर जमुना घाट के बारे में समीक्षा करते हुए कहा कि सीएम घोषणाओं का लंबे समय तक लटके रहना चिंता का कारण है।
उल्लेखनीय है कि सीएम धामी ने डेढ़ साल पहले कृष्ण जन्माष्टमी के दिन, हरिपुर जमुना घाट का शिलान्यास करके इस स्थान को पुनः तीर्थस्थल के रूप में स्थापित किए जाने का संकल्प लिया था।
घाट के निर्माण के लिए एमडीडीए को कहा गया था, जिसके लिए टेंडर प्रकिया भी पूरी हो गई बावजूद इसके योजना स्थल पर काम शुरू नहीं हुआ। स्थानीय लोगों में इस काम में हो रही देरी पर नाराजगी भी देखी गई और उन्होंने सीएम धामी को इस बारे में पत्र भी लिखा, जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री धामी ने प्रशासनिक अधिकारियों का जवाब तलब किया।
एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने सीएम को घाट निर्माण में आ रही दिक्कतों और कार्य प्रगति की जानकारी देते हुए आश्वस्त किया कि शीघ्र ही सारी बाधाओं को दूर कर लिया जाएगा। सीएम धामी ने मुख्य सचिव की मौजूदगी में कहा कि विभागीय ताल मेल के साथ काम करें और अगले छह माह में घाट का निर्माण कार्य पूरा करें।
हरिपुर कालसी वो पौराणिक धार्मिक स्थल है जहां जमुना में तीन नदियां आ कर मिलती है, कभी ये हरिद्वार की तरह तीर्थ स्थल था जहां से तीर्थ यात्री चार धाम की यात्रा पर जाते थे, कहते है कि एक प्रलयकारी बाढ़ में ये तीर्थ स्थल बह गया था, जिसे अब पुनः स्थापित किए जाने का संकल्प सीएम पुष्कर धामी ने लिया है। यहीं कालसी में ही चक्रवर्ती सम्राट अशोक का शिलालेख भी है और अश्वमेघ यज्ञ स्थल भी है जिसकी देखरेख पुरातत्व विभाग करता है।
टिप्पणियाँ