लखनऊ (हि.स.) । दिल्ली की घटना के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत सभी जिलों के रेलवे स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी गई है। जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान रेलवे अधिकारियों के साथ स्टेशनों का निरीक्षण कर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए।
महाकुंभ की भीड़ और दिल्ली की घटना के बाद लखनऊ के चारबाग समेत सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसके मद्देनजर सयुंक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था अमित वर्मा और डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने रविवार को चारबाग स्टेशन का निरीक्षण किया।
जेसीपी एलएओ ने पत्रकारों को बताया कि उत्तर प्रदेश की राजधानी होने के नाते लखनऊ जंक्शन और चारबाग स्टेशन काफी व्यवस्त रहता है। यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इसको ध्यान में रखते हुए इंतजाम किए गये हैं।लखनऊ के सभी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ को सतर्क रखा गया है। रेलवे से भी अपील की गई है कि यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर आने-जाने वाली ट्रेनों के बारे में भी जानकारी देते रहे हैं। किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए, व्यवस्था एकदम चुस्त दुरूस्त होनी चाहिए। लखनऊ के अलावा प्रयागराज, वाराणासी, अयोध्या, बाराबंकी, गोरखपुर फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल समेत सभी जिलों के स्टेशनों पर पुलिस व रेलवे द्वारा सतर्कता बरती जा रही है।
रेलवे के एडीजी प्रकाश डी ने यूपी के सभी रेलवे स्टेशनों पर उच्च स्तर की सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए हैं। उन्हाेंने अपने आदेश में कहा कि रेलवे फुट ओवर ब्रिज पर जीआरपी की ड्यूटी लगायी जाए। किसी भी तरह की भीड़ में अफरा-तफरी न हो इसका विशेष ध्यान रखें। जीआरपी, रेलवे और आरपीएफ के साथ समन्वय कर स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखें।
टिप्पणियाँ