विश्व

डोनाल्ड ट्रंप ने 26/11 मुंबई हमले के अपराधी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को दी मंजूरी, NIA टीम करेगी गिरफ्तारी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के अपराधी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी है।

Published by
Mahak Singh

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के अपराधी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी है। सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम को तैयार रहने को कहा गया है, जो राणा को लाने के लिए कभी भी अमेरिका जा सकती है। इस प्रक्रिया के लिए भारत सरकार ने अमेरिकी प्रशासन को आवश्यक दस्तावेज सौंप दिए हैं। अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया कि ‘आत्मसमर्पण वारंट’ जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया कि तीन सदस्यीय एनआईए टीम में एक महानिरीक्षक स्तर का अधिकारी और एक उप महानिरीक्षक स्तर का अधिकारी शामिल होगा। आत्मसमर्पण वारंट प्राप्त करने के बाद यह टीम अमेरिका जाएगी। वहां टीम हवाई अड्डे पर तहव्वुर राणा को हिरासत में लेगी और फिर उसे भारत वापस लाएगी।

तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का है और वर्तमान में लॉस एंजिल्स की जेल में बंद है। वह 2008 के मुंबई हमले का मुख्य साजिशकर्ता था, जिसमें 166 लोग मारे गए थे। राणा का लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी डेविड कोलमेन हेडली से संबंध है। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने राणा द्वारा दायर समीक्षा याचिका को 21 जनवरी को खारिज कर दिया था। इसके बाद भारत सरकार ने जनवरी के अंत में एनआईए की टीम को अमेरिका भेजने का फैसला किया था, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने कुछ अतिरिक्त समय मांगा था। भारतीय अधिकारियों ने जेल में अतिरिक्त सुरक्षा और सुविधाओं से संबंधित सवालों के जवाब दिए। सूत्रों ने बताया कि राणा के भारत आने के बाद एनआईए उसे दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में पूछताछ करेगी और उसकी सुरक्षा कड़ी कर दी जाएगी। तिहाड़ जेल में राणा को उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जाएगा, जहां उसकी गतिविधियों पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जाएगी।

Share
Leave a Comment