मनोरंजन

‘छावा’ ने तोड़े रिकॉर्ड, लग रहे जय भवानी, जय शिवाजी, जय संभाजी के नारे, 100 करोड़ के क्लब में जल्द शामिल होगी फिल्म

मैडॉक फिल्म्स की ओर से बताया गया कि 'छावा' ने पहले दिन 33.1 करोड़ रुपये की कमाई की है। 'छावा' 14 फरवरी को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है।

Published by
WEB DESK

फिल्म ‘छावा’ ने 14 फरवरी को रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बना लिया। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना के अभिनय से सजी फिल्म ‘छावा’ को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। सुबह के शो भी हाउसफुल जा रहे हैं। सिनेमा हाल में जय शिवाजी, जय संभाजी और जय मराठा के नारे लग रहे हैं। विक्की ने भी दर्शकों से मिले प्यार के लिए आभार व्यक्त करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। फिल्म के पहले दो दिनों कमाई अकड़े सामने आ गए हैं।

मैडॉक फिल्म्स की ओर से बताया गया कि ‘छावा’ ने पहले दिन 33.1 करोड़ रुपये की कमाई की है। ‘छावा’ 14 फरवरी को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है। इससे पहले रणवीर-आलिया की ‘गली बॉय’ ने 14 फरवरी पर 19.40 करोड़ रुपये कमाए थे। यह रिकॉर्ड ‘छावा’ ने तोड़ दिया है।

फिल्म समीक्षकों ने पहले ही अनुमान लगा लिया था कि शनिवार को फिल्म को बेहतर प्रतिक्रिया मिलेगी। सैनिलक की रिपोर्ट के अनुसार, ‘छावा’ ने शनिवार को 36.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। इसके चलते फिल्म का कुल कलेक्शन 69 करोड़ पहुंच गया है। ‘छावा’ जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। विक्की के लिए ‘छावा’ उनकी अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है।

वहीं, ‘छावा’ की बात करें तो विक्की ने फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है। तो, रश्मिका मंदाना इसमें महारानी येसुबाई की भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा फिल्म में हमें अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता, आशुतोष राणा, संतोष जुवेकर, विनीत सिंह जैसी दमदार स्टारकास्ट देखने को मिल रही है। अक्षय खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है।

Also Read – रिलीज होते ही छा गया छावा का नया गाना ‘आया रे तूफान’, गीत के अंत में खड़े हो जाएंगे रोंगटे, देखें Video

Share
Leave a Comment