तीर्थनगरी प्रयागराज में 144 साल के बाद हो रहे दिव्य महाकुंभ पर आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने जहर उगला है। उन्होंने महाकुंभ को फालतू करार दिया है। वैसे तो लालू यादव नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना को लेकर बोल रहे थे। लेकिन, इसी दौरान उन्होंने महाकुंभ को लेकर कह दिया कि कुंभ का कोई मतलब ही नहीं है। यह सब बकवास है।
हां, दौरान उन्होंने भारी भीड़ के कारण हुई इस भगदड़ के लिए रेलवे औऱ केंद्र को कोसने की कोशिश की और दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर की। साथ ही कहा कि रेल मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेना चाहिए, क्योंकि ये रेलवे का कुप्रबंधन है।
कैसे हुआ हादसा
महाकुंभ जाने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 16 पर हजारों की संख्या में लोग आ गए थे। जैसे ट्रेन इस प्लेटफॉर्म पर आई तो 13 नंबर प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग इधर ही भागे। भीड़ इतनी अधिक थी कि पुलिस के जवान भी कुछ नहीं कर सके। इससे हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिससे सांस लेने में दिक्कत होने लगी और भगदड़ जैसे हालात बन गए। इस दौरान कई लोग बेहोश हो गए और कुछ की हालत गंभीर हो गई।
मृतकों के परिजनों को सरकार ने 10 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही भगदड़ में घायल हुए लोगों को ढाई लाख और मामूली रूप से घायलों को एक लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
लोगों की श्रद्धा पर सवाल उठा रहे लालू यादव
लालू यादव उस महाकुंभ को फालतू कह रहे हैं, जिसका आज 35वां दिन ही है, लेकिन अब तक 51.47 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा स्नान कर चुके हैं। फिर भी आस्था का ये सैलाब लगातार उमड़ रहा है।
टिप्पणियाँ