नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़ के कारण मची भगदड़ में अपनी जान गंवाले वाले लोगों के लिए सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है। मृतकों के परिजनों को सरकार ने 10 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही भगदड़ में घायल हुए लोगों को ढाई लाख और मामूली रूप से घायलों को एक लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
एक चश्मदीद ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 16 पर हजारों की संख्या में लोग आ गए थे। जैसे ट्रेन इस प्लेटफॉर्म पर आई तो 13 नंबर प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग इधर ही भागे। भीड़ इतनी अधिक थी कि पुलिस के जवान भी कुछ नहीं कर सके। इसी कारण ये हादसा हुआ।
तीन ट्रेनों के यात्रियों के कारण बढ़ी भीड़
जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ में जाने वाली तीन ट्रेनों के यात्री एक ही समय पर प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए। इससे हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिससे सांस लेने में दिक्कत होने लगी और भगदड़ जैसे हालात बन गए। इस दौरान कई लोग बेहोश हो गए और कुछ की हालत गंभीर हो गई।
इसे भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, दम घुटने से कई लोगों की मौत, रेल मंत्री ने कहा- हालात काबू में
रेल मंत्री ने दी जानकारी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्थिति पर अपडेट देते हुए कहा कि हालात काबू में हैं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया- “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति अब नियंत्रण में है। दिल्ली पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंच चुकी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अचानक बढ़ी भीड़ को निकालने के लिए चार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है। अब स्टेशन पर भीड़ काफी कम हो गई है।”
जांच के आदेश, राहत कार्य जारी
इस हादसे के बाद रेलवे प्रशासन और दिल्ली सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं। मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने पर भी विचार किया जा रहा है। फिलहाल, रेलवे और पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आगे किसी भी अव्यवस्था को रोकने के लिए ठोस कदम उठा रहा है।
टिप्पणियाँ