गुजरात

वडोदरा: मोहसिन पठान ने मनोज बनकर तलाकशुदा हिंदू महिला को प्रेम-जाल में फंसाया, बच्चों पर मुस्लिम बनने का डाला दबाव

आरोपी युवक मोहसिन पठान ने अपना नाम बदलकर मनोज कुमार कर पीड़ित महिला के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह किया था।

Published by
WEB DESK

वडोदरा, (हि.स.)। वडोदरा शहर के बापोद क्षेत्र में लव-जिहाद का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मोहसिन पठान ने अपनी पहचान मनोज सोनी के रूप में देकर 33 वर्षीय तलाकशुदा महिला को प्रेम जाल में फंसाकर हिंदू रीति-रिवाज से विवाह कर लिया था। उसने महिला और उसके दो बच्चों को इस्लाम में कन्वर्ट करने का दबाव डाला। आरोपित का झूठ सामने आने के बाद आरोपी ने युवती के साथ मारपीट कर अपनी पहली पत्नी के पास भाग गया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मोहसिन पठान को दबोचकर आगे की कार्रवाई शुरू की है।

डीसीपी पन्ना मोमाया के अनुसार आरोपी युवक मोहसिन पठान ने अपना नाम बदलकर मनोज कुमार कर पीड़ित महिला के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह किया था। यह रेलवे में फीटरमैन के रूप में काम करता है। कैटरिंग के काम दाैरान आरोपी पीड़ित महिला के सम्पर्क में आया था। महिला को जब इसकी जानकारी हुई कि आराेपी मनाेज साेनी नहीं बल्कि मुस्लिम माेहसिन पठान है तो आरोपी महिला और उसके पहले पति के बच्चों पर इस्लाम स्वीकार करने के लिए दबाव डालने लगा।

शारीरिक शोषण किया

आरोपी ने महिला का शारीरिक और आर्थिक शोषण किया था। आरोपी मोहसिन पठान को पकड़कर जांच शुरू की गई है। पीड़ित महिला के अनुसार मुस्लिम युवक मोहसिन ने मनोज बनकर उसके साथ विवाह किया था। इस बात की जब उसे खबर पड़ी तो मोहसिन उसके साथ मारपीट करने लगा। बाद में वह उसे छोड़कर अपनी पहली पत्नी के पास चला गया।

Share
Leave a Comment