उत्तर प्रदेश

बस्ती में पुलिस की बड़ी कार्रवाई : दो अंतर्जनपदीय गो-तस्कर गिरफ्तार, गोवंश सुरक्षित बचाया

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो अंतर्जनपदीय गो-तस्कर गिरफ्तार। गोकशी के लिए ले जाए जा रहे गोवंश को बचाया गया। पढ़ें पूरी खबर...

Published by
सुनील राय

उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय गो -तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि जिले के बॉर्डर पर गो-तस्कर सक्रिय हैं.  थाना लालगंज की पुलिस और स्वाट टीम ने  सक्रियता दिखाते हुए बस्ती और संत कबीर नगर जनपद की सीमा  पर दो गो तस्करों को गिरफ्तार किया. मौके से एक पिकअप वाहन बरामद किया गया. इसके साथ ही पुलिस ने एक गो वंश को सुरक्षित बचाया.

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि कुछ गो-तस्कर सफेद पिकअप वाहन से जाने वाले हैं. इसी दौरान एक पिकअप वाहन यूपी- 53 , एफ.टी  0947 आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस को देखते ही पिकअप वाहन का चालक संदिग्ध तरीके से वाहन ड्राइव करता हुआ दिखा. पुलिस ने जब रोककर इसकी जांच की तो  पिकअप वाहन में एक गोवंश को गोकशी के लिए ले जाया जा रहा था. पुलिस ने गोवंश को सुरक्षित बाहर निकाला और दोनों गो- तस्करों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि  संत कबीर नगर का रहने वाला सलमान और टूकुल्लू यह दोनों काफी दिनों से गो तस्करी में संलिप्त थे. दोनों के खिलाफ  गोवा निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर की गई है. दोनों को गिरफ्तार  करके जेल भेज दिया गया है.

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी रुधौली द्वारा दी गयी बाइट-

Share
Leave a Comment