महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो बस से टकराई, 10 की मृत्यु 19 घायल

पुलिस ने बताया कि बोलेरो की स्पीड बहुत ज्यादा थी। बोलेरो को सामने देख कर बस के चालक ने ब्रेक लगाया, लेकिन बोलेरो का चालक स्पीड को नियंत्रित नहीं कर पाया।

Published by
सुनील राय

महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो एक बस से टकरा गई। बोलेरो की स्पीड काफी तेज थी। इस दुर्घटना में बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई। यह सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे। बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालु संगम स्नान करने के लिए मेला क्षेत्र में जा रहे थे।

इस दुर्घटना में बस में सवार 19 श्रद्धालु घायल हुए हैं। बस पर सवार श्रद्धालु संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं।

पुलिस ने बताया कि बोलेरो की स्पीड बहुत ज्यादा थी। बोलेरो को सामने देख कर बस के चालक ने ब्रेक लगाया, लेकिन बोलेरो का चालक स्पीड को नियंत्रित नहीं कर पाया। आमने — सामने भिड़ंत में सड़क दुर्घटना हो गई।

दुर्घटना के बाद बोलेरो में शव फंसे गए थे।  पुलिस ने गैस कटर मंगवा कर शव को बाहर निकलवाया। बोलेरो को गैस कटर से काट कर शव को बाहर निकलवाया गया।  घटना के बाद पुलिस आयुक्त तरुण गाबा और डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ मौके पर पहुंचे और घायलों के परिजनों से बातचीत की।

Share
Leave a Comment