बरेली, (हि.स.) । ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने वक्फ संशोधन बिल पर समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि इस बिल से आम मुसलमानों, मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों को कोई खतरा नहीं है।
मौलाना रजवी ने इस बिल के बारे में बातते हुए कहा कि इसका उद्देश्य वक्फ की संपत्तियों का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना है।मौलाना ने कहा कि इस बिल के पास होने से भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी। वक्फ की संपत्तियों का सही उपयोग हो सकेगा, जैसा कि उनके पूर्वजों ने सोचा था।
उन्होंने मुसलमानों से आग्रह किया कि वे डराने वाले झांसे में न आएं और इस बिल का समर्थन करें। मौलाना रजवी ने सरकार से इस बिल को जल्द से जल्द पास कराने की अपील की है ताकि वक्फ संपत्तियों का सही उद्देश्य पूरा हो सके।
टिप्पणियाँ