प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका के दौरे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 320 पन्नों की एक कॉफी टेबल बुक गिफ्ट की है। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री को महान करार दिया है। ‘अवर जर्नी टुगेदर’ शीर्षक वाली इस किताब में 2019 के पीएम मोदी के दौरे के दौरान आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम की झलकियों और अमेरिका के साथ संबंधों पर प्रकाश डाला गया है।
ये कॉफी टेबल बुक अब अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है, जिसकी कीमत 6000 रुपए रखी गई है। जबकि, ट्रंप स्टोर पर इसकी कीमत 100 डॉलर है। इसमें मुख्य तौर पर उन पलों को साझा किया गया है, जब पीएम नरेंद्र मोदी 2019 में अमेरिका के दौरे पर गए थे और हाउडी मोदी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उस कार्यक्रम में करीब 50000 से अधिक लोग शामिल हुए थे। इसके साथ ही इसमें डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के दौरान ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम का भी जिक्र है, जो कि अहमदाबाद स्टेडियम में आयोजित हुआ था।
इसे भी पढ़ें: भारत-अमेरिका संबंधों में नई पहल, पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच महत्वपूर्ण बातचीत, जानिये पूरी डिटेल
यहीं नहीं इस कॉफी टेबल बुक में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति रहने के दौरान उनकी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, किम जोंग उन जैसे कई वैश्विक नेताओं के साथ मीटिंग का भी जिक्र है। खास तौर पर जब ट्रंप और मेलानिया ट्रंप भारत में ताजमहल देखने के लिए गए थे तो उसकी भी तस्वीरों के संकलन को इसमें प्रकाशित किया गया है।
इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐसा ऐलान कि PM मोदी भी बोल पड़े ‘थैंक्यु’
बहरहाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय अमेरिका यात्रा अब समाप्त हो गई है औऱ वह स्वदेश वापस लौट आए हैं।
टिप्पणियाँ