आसमान में उड़ान भरता F-35
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर भारत को रणनीतिक तौर पर बड़ा फायदा हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि उनका प्रशासन भारत को F35 स्टील्थ लड़ाकू विमान देने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि इसी साल से हम भारत को कई अरबों की सैन्य बिक्री को बढ़ाने जा रहे हैं। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय वार्ता के दौरान कई अन्य मुद्दों पर भी बात की। इसी दौरान F35, स्टील्थ लड़ाकू विमान को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने ये ऐलान किया।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका का F-35 स्टील्थ फाइटर जेट 5वीं पीढ़ी का विमान है, जो कि अमेरिका के सबसे ताकतवर विमानों में से एक है। इसका निर्माण लॉकहीड मार्टिन कंपनी ने किया है। इसी माह की शुरुआत में बेंगलुरू में हुए एयरो शो के दौरान अमेरिका की तरफ से F-35 लाइटनिंग II विमान इसमें शामिल हुआ था। इस फाइटर जेट की खासियत इसकी उन्नत तकनीकी है। यह स्टील्थ फाइटर अद्वितीय स्थितिजन्य इंटेलीजेंस, फाइटिंग नेटवर्क को इंटीग्रेट करता है।
उससे पहले अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज ने पीएम मोदी से दिन में मुलाकात की और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीति साझेदारी को और अधिक मजबूत करने को लेकर चर्चा की। इन चर्चाओं में रक्षा औद्योगिक सहयोग, छोटे मॉड्युलर रिएक्टरों के साथ ही असैन्य परमाणु ऊर्जा और रणनीतिक प्रौद्योगिकी शामिल रहे।
इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐसा ऐलान कि PM मोदी भी बोल पड़े ‘थैंक्यु’
गौरतलब है कि अमेरिका भारत को F35 स्टील्थ लड़ाकू विमान विमान देने की पेशकश अवश्य कर रहा है, लेकिन यह 5वीं पीढ़ी का विमान है, जबकि भारत का रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) पूर्णत: स्वदेशी 5.5 जेनरेशन का स्टील्थ एयरक्राफ्ट एयरक्राफ्ट एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) विकसित कर रहा है। बेंगलुरू एयर शो के दौरान डीआरडीओ ने इसके मॉडल को प्रदर्शित किया है। पिछले साल ही रक्षा मंत्रालय ने इसको मंजूरी प्रदान की थी।
Leave a Comment