विज्ञान और तकनीक

आखिर क्यों OpenAI के पीछे पड़े हैं एलन मस्क, अब कही ये बात

मस्क ने कहा है कि अगर ओपनएआई खुद को लाभ कमाने वाली कंपनी में बदलने की योजना को छोड़ देता है तो वह ओपनएआई के पीछे गैर लाभकारी संस्था को खरीदने के लिए दिए गए अपने 97.4 बिलियन डॉलर के प्रस्ताव को छोड़ने को तैयार हैं।

Published by
Kuldeep singh

टेस्ला के मालिक एलन मस्क चैटजीपीटी निर्माता ओपनएआई कंपनी को खरीदना चाहते हैं। लेकिन, ओपनएआई ने खुद को बेचने से मना कर दिया है। अब मस्क ने कहा है कि अगर ओपनएआई खुद को लाभ कमाने वाली कंपनी में बदलने की योजना को छोड़ देता है तो वह ओपनएआई के पीछे गैर लाभकारी संस्था को खरीदने के लिए दिए गए अपने 97.4 बिलियन डॉलर के प्रस्ताव को छोड़ने को तैयार हैं।

मस्क के वकीलों ने ये बात कैलिफोर्निया की एक अदालत में दाखिल एक फाइलिंग में कहा है। मस्क के वकीलों ने अदालत में कहा कि अगर ओपनएआई अगर ऐसा नहीं करता है तो गैर लाभकारी संस्था (चैरिटी) को उस राशि से मुआवजा देना होगा, जो कि एक खरीददार अपनी संपत्तियों के लिए देगा।

क्या है पूरा मामला

मामला कुछ यूं है कि मस्क और उनकी AI स्टार्टअप गोर्क वे इन्वेस्टर्स का एक समूह लाभकारी कंपनी एआई में गैर लाभकारी संस्था के नियंत्रण में हिस्सेदारी चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने इसी सप्ताह की शुरुआत में ओपनएआई को इसे खरीदने की पेशकश भी की थी। लेकिन, OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया के जरिए तुरंत इससे इंकार कर दिया। साथ ही कहा कि अगर मस्क एक्स को बेचना चाहते हैं तो वे बेच दें। सैम ऑल्टमैनने कहा है कि उनकी कंपनी बेचने के लिए नहीं है। उल्लेखनीय है कि OpenAI की शुरुआत करीब एक दशक पहले हुई थी।

मस्क और ऑल्टमैन ने 2015 में OpenAI को शुरू करने में मदद की थी और बाद में इसमें हिस्सेदारी को लेकर दोनों में ही प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई। 2018 में मस्क ने OpenAI के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया। अब मस्क OpenAI के लाभ के रूपांतरण को लेकर कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का आरोप लगाते हुए कैलिफोर्निया की अदालत से इसे रोकने का अनुरोध किया है।

Share
Leave a Comment