मुरादाबाद, (हि.स.)। दिलीप बनकर विधवा से शादी करने वाले व धर्म परिवर्तन न करने पर महिला को यातनाएं देने के आरोपित गफ्फार को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। मेरठ निवासी आरोपित को पुलिस ने देर शाम न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि गफ्फार की तलाश में पुलिस टीम कई दिन से जुटी हुई थी।
मुरादाबाद महानगर के थाना कटघर क्षेत्र में रहने वाली महिला ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि एक साल पहले वह अपने बीमार पति का इलाज कराने मेरठ गई थी। महिला के साथ उसके सास-ससुर भी थे। इसी दौरान अस्पताल में मेरठ के नंदपुर मझरा बेहरामपुर निवासी युवक मिल गया और उसने अपना नाम दिलीप बताकर बातचीत शुरू कर दी। इसके करीब एक माह बाद महिला के पति की मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर घर आ गए थे।
मेरठ निवासी गफ्फार ने दिलीप बनकर महिला से की थी शादी
कुछ दिन बाद आरोपित मुरादाबाद आ गया और सास-ससुर से बातचीत की। पीड़िता ने बताया कि सास-ससुर ने उसकी शादी दिलीप के साथ करा दी। इसके बाद वह उसे लेकर मेरठ चला गया। मेरठ में जाकर महिला को पता चला कि दिलीप का असली नाम गफ्फार है। महिला ने विरोध किया तो आरोपित ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता नहीं मानी तो आरोपित ने उसे कई बार सिगरेट से दागा और कई दिन तक कमरे में बंदकर मारपीट की। पीड़िता ने बताया था कि बड़ी मुश्किल से वह आरोपित के चंगुल से निकलकर मुरादाबाद आ गई थी और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने गुरुवार को बताया कि आरोपित गफ्फार की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई थी, बीती देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
टिप्पणियाँ