गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने महाकुंभ को लेकर के विवादित बयान दिया है। संत रविदास जयंती के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि “मान्यता है कि संगम तट पर स्नान करने से बैकुंठ में जाने का रास्ता खुल जाता है। ऐसे में जो भीड़ देखने को मिल रही उससे लगता है कि अब नर्क में कोई बचेगा ही नहीं और उधर स्वर्ग में भी हाउसफुल हो जाएगा।”
अफजाल अंसारी ने आगे कहा कि ” ट्रेनों की का हालत ऐसी हो गई है कि लोग शीशा तोड़ रहे हैं। ट्रेन के अंदर बैठी महिलाएं कांप रही हैं। महिलाओं ने बच्चों को गोद में छुपा लिया। भीड़ ट्रेन का शीशा का तोड़ रही है। पुलिस वाले भी परेशान हैं और टीटी भी परेशान है। टीटी को लग है कि कहीं हमारी भी पिटाई ना कर दे. मैंने अपनी आंख से देखा जो ट्रेनों में तोड़फोड़ करने वाले हैं उनकी उम्र 15 से 20 साल की है.”
टिप्पणियाँ