विज्ञान और तकनीक

AI पर भारत के साथ मिलकर काम करेगा गूगल, प्रधानमंत्री मोदी से मिले सुंदर पिचाई

Published by
WEB DESK

मार्सिले (फ्रांस), 12 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर फ्रांस पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब से कुछ देर पहले मार्सिले पहुंचे। उनके साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कल पेरिस में एआई (कृत्रिम मेधा) एक्शन समिट को संबोधित किया। इस समिट में हिस्सा लेने पहुंचे गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर खुश पिचाई ने घोषणा की कि गूगल भारत के साथ मिलकर कृत्रिम मेधा पर बड़ा काम करने जा रहा है।

आज अब से कुछ देर पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, ” फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और मैं थोड़ी देर पहले मार्सिले पहुंचे। इस यात्रा में भारत और फ्रांस को और नजदीक लाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे। जिस भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया जा रहा है, वह लोगों के बीच संबंधों को और गहरा करेगा। मैं प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद भारतीय सैनिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा।”

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात का फोटो अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर वह काफी ज्यादा खुश हैं। उन्होंने कहा कि एआई भारत में नए अवसर लेकर आ रहा है। गूगल और भारत साथ मिलकर इस डिजिटल परिवर्तन पर काम करेंगे। इससे भारत में और अधिक अवसर पैदा होंगे।

एआई एक्शन समिट से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस में भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को भी संबोधित किया। आर्थिक संबंधों को मजबूत करने और नवाचार को बढ़ावा देने में इस फोरम की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और फ्रांस के शीर्ष उद्योगपति प्रमुख क्षेत्रों में नए अवसर पैदा करने के लिए एक साथ आ रहे हैं। इससे भावी पीढ़ी के विकास और निवेश में बढ़ावा मिलेगा। साथ ही भारत और फ्रांस की दोस्ती दो दिमागों का संगम है।

 

Share
Leave a Comment

Recent News