महाकुंभ के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों की बैठक बुलाई और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने बुधवार को होने वाली माघ पूर्णिमा के अमृत स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सहूलियत को लेकर कई अहम दिशा निर्देश जारी किए। सीएम ने अधिकारियों को यातायात के बेहतर संचालन का आदेश दिया है ताकि सड़कों पर लंबी लाइनें न लगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रय़ागराज में गाड़ियों की जो पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए औऱ किसी भी अनधिकृत गाड़ी को मेला क्षेत्र में घुसने की इजाजत न दी जाए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने आसपास के जिलों में भी यातायात व्यवस्था को अच्छे से संचालित किया जाए, ताकि सड़कों पर लंबी कतारों से बचा जा सके। साथ ही भीड़ के दबाव को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेड्स का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया है।
अमृत स्नान के चलते एक बार फिर से श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच तेजी से पहुंच रहे हैं, जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि महाकुंभ के लिए शटल बसों की संख्या को बढ़ाया जाए, ताकि श्रद्धालु पार्किंग स्थलों से मेला क्षेत्र तक आसानी से पहुंच सकें। अधिकारियों से कहा गया है कि वे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का खास ध्यान रखें। रेलवे के साथ भी संपर्क साधा गया है ताकि ट्रेनों का निरंतर संचालन होता रहे, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
बीते कुछ दिनों में देखा गया है कि मेला क्षेत्र में गंदगी बढ़ी है, जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा है, ताकि एक स्वस्थ वातावरण का निर्माण किया जा सके।
Leave a Comment