भारत

कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता, रणवीर इलाहाबादिया ने की गंदी बात, मनोज मुंतशिर बोले-ये पिशाच, NCPCR ने भी लिया एक्शन

शायर और गायक ने कहा कि ये कॉमेडी का वो स्तर है, जिसने मानवता का स्तर गिरा दिया है। कोविड से ज्याद ख़तरनाक वायरस हमारे मोबाइल फ़ोन्स में आ गए हैं। ये पिशाच, ये परवर्ट, जो हमारी आने वाली पीढ़ी को संस्कार-विहीन करने का संकल्प ले चुके हैं।

Published by
Kuldeep singh

इंडियाज गॉट टैलेंट शो एक बार फिर से विवादों में है। इसमें मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना समेत कई अन्य यूट्यूबर्स ने बहुत ही घटिया कार्य किया। रणवीर इलाहाबादिया ने बहुत ही घटिया बात करते हुए कहा कि क्या आप लोग केवल अपने माता-पिता को सारी जिंदगी से$# करते देखते ही रहोगे या कभी उन्हें कभी उनके बेड पर ज्वाइन भी करोगे। रणवीर इलाहाबादिया की इस ओछी हरकत पर शायर मनोज मुंतशिर ने कहा कि ये परवर्ट आगे आने वाली पीढ़ी को संस्कार विहीन करने का संकल्प ले चुके हैं।

शायर और गायक ने कहा कि ये कॉमेडी का वो स्तर है, जिसने मानवता का स्तर गिरा दिया है। कोविड से ज्याद ख़तरनाक वायरस हमारे मोबाइल फ़ोन्स में आ गए हैं। ये पिशाच, ये परवर्ट, जो हमारी आने वाली पीढ़ी को संस्कार-विहीन करने का संकल्प ले चुके हैं। पैरेंट्स के लिए ये एक अलार्म है, जाग जाइए, वरना अपने बच्चों का और अपने महान राष्ट्र का सर्वनाश अपनी आँखों से देखेंगे।

इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय सूचना मंत्रालय को टैग करते हुए मांग की कि इस पैनल में जो भी महानुभाव हैं, इनके विरुद्ध तुरंत कार्यवाही की जाए। आप लोग सिर्फ़ ये पोस्ट पढ़ के रुक गए, आवाज़ नहीं उठायी तो अपने पतन के ज़िम्मेदार आप ख़ुद होंगे।

उल्लेखनीय है कि इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर अश्लील कॉमेडी करने वालों में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया उर्फ ​​बीयर बाइसेप्स, आशीष चंचलानी, अपूर्व मखीजा उर्फ ​​रेबेल किड और जसप्रीत सिंह शामिल थे। इस शो में सेक्स, नस्लवाद, अनाचार और कई अन्य विषयों पर “कॉमेडी” के नाम पर “अश्लील” टिप्पणी की गई।

NCPCR ने लिया संज्ञान

रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट के निर्माताओं और आयोजकों, होस्ट समय और पैनलिस्ट अपूर्व और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया उर्फ ​​बीयर बाइसेप्स के खिलाफ मुंबई कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज कराई गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कार्रवाई करने की बात कही है।

इसके अलावा इस ओछी कॉमेडी पर रणवीर और समय रैना के खिलाफ हिन्दू आईटी सेल ने आधिकारिक केस दर्ज कराया है।

Share
Leave a Comment