इंडियाज गॉट टैलेंट शो एक बार फिर से विवादों में है। इसमें मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना समेत कई अन्य यूट्यूबर्स ने बहुत ही घटिया कार्य किया। रणवीर इलाहाबादिया ने बहुत ही घटिया बात करते हुए कहा कि क्या आप लोग केवल अपने माता-पिता को सारी जिंदगी से$# करते देखते ही रहोगे या कभी उन्हें कभी उनके बेड पर ज्वाइन भी करोगे। रणवीर इलाहाबादिया की इस ओछी हरकत पर शायर मनोज मुंतशिर ने कहा कि ये परवर्ट आगे आने वाली पीढ़ी को संस्कार विहीन करने का संकल्प ले चुके हैं।
शायर और गायक ने कहा कि ये कॉमेडी का वो स्तर है, जिसने मानवता का स्तर गिरा दिया है। कोविड से ज्याद ख़तरनाक वायरस हमारे मोबाइल फ़ोन्स में आ गए हैं। ये पिशाच, ये परवर्ट, जो हमारी आने वाली पीढ़ी को संस्कार-विहीन करने का संकल्प ले चुके हैं। पैरेंट्स के लिए ये एक अलार्म है, जाग जाइए, वरना अपने बच्चों का और अपने महान राष्ट्र का सर्वनाश अपनी आँखों से देखेंगे।
ये कॉमेडी का वो स्तर है, जिसने मानवता का स्तर गिरा दिया है.
कोविड से ज्याद ख़तरनाक वायरस हमारे मोबाइल फ़ोन्स में आ गए है.
ये पिशाच, ये परवर्ट, जो हमारी आने वाली पीढ़ी को संस्कार-विहीन करने का संकल्प ले चुके हैं.
पैरेंट्स के लिए ये एक अलार्म है, जाग जाइए, वरना अपने बच्चों का और… pic.twitter.com/RzeKrs6OfB— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) February 10, 2025
इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय सूचना मंत्रालय को टैग करते हुए मांग की कि इस पैनल में जो भी महानुभाव हैं, इनके विरुद्ध तुरंत कार्यवाही की जाए। आप लोग सिर्फ़ ये पोस्ट पढ़ के रुक गए, आवाज़ नहीं उठायी तो अपने पतन के ज़िम्मेदार आप ख़ुद होंगे।
उल्लेखनीय है कि इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर अश्लील कॉमेडी करने वालों में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया उर्फ बीयर बाइसेप्स, आशीष चंचलानी, अपूर्व मखीजा उर्फ रेबेल किड और जसप्रीत सिंह शामिल थे। इस शो में सेक्स, नस्लवाद, अनाचार और कई अन्य विषयों पर “कॉमेडी” के नाम पर “अश्लील” टिप्पणी की गई।
NCPCR ने लिया संज्ञान
रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट के निर्माताओं और आयोजकों, होस्ट समय और पैनलिस्ट अपूर्व और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया उर्फ बीयर बाइसेप्स के खिलाफ मुंबई कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज कराई गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कार्रवाई करने की बात कही है।
इसके अलावा इस ओछी कॉमेडी पर रणवीर और समय रैना के खिलाफ हिन्दू आईटी सेल ने आधिकारिक केस दर्ज कराया है।
टिप्पणियाँ