ये ट्रेंड है ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का। ओपन एआई, ग्रोक और चीन के डीपसीक के बाद अब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ऐलान किया है कि वे आने वाले वक्त में एआई को बढ़ावा देने के लिए 109 बिलियन यूरो खर्च करेंगे। ये राशि कंपनियों, फंडों और दूसरे माध्यमों के जरिए एआई में इन्वेस्ट की जाएगी।
एक साक्षात्कार के दौरान फ्रांसीसी राष्ट्रपति यूएई के एक फंड द्वारा फ्रांस में डेटा सेंटर के लिए एक नए परिसर में 30 से 50 बिलियन यूरो के पहले निवेश की भी बात की। मैक्रों के कार्यालय ने कहा है कि फ्रांस में कनाडाई फर्म ब्रुक फील्ड 20 बिलियन यूरो और संयुक्त अरब अमीरात से भी वित्त पोषण शामिल है। ये जल्द ही 50 मिलियन यूरो तक पहुंच जाएगा।
बता दें कि फ्रांस में दो दिवसीय एआई सम्मेलन हुआ है। इसी को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति मैक्रों ने ये ऐलान किए। इस बीच फ्रांसीसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई स्टार्टअप मिस्ट्रल ने भी ऐलान किया है कि वो कई बिलियन यूरो का निवेश करके देश में अपना पहला एआई डाटा सेंटर बनाएगा। इसमें स्टोरेज और प्रोसेसिंग पॉवर का कंट्रोल होगा।
मिस्ट्रल के को फाउंडर हैं 32 वर्षीय ऑर्थर मेंश, उनका कहना है कि हमारा टार्गेट स्पष्ट है। हम कंप्यूटर से लेकर सॉफ्टवेयर तक के पूरे चेन को कंट्रोल करना चाहते हैं।
टिप्पणियाँ