महाकुंभ की तस्वीरें
प्रयागराज में चल रहे आस्था के दिव्य महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए सरकार की ओर से कई तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं। इसी के तहत केंद्र सरकार और राज्य सरकार की संयुक्त पहल के अंतर्गत मेले में अब तक श्रद्धालुओं, संतों और कल्पवासियों के लिए विशेष राशन की व्यवस्था की गई है। इसके तहत सरकार की ओर से अब तक 1000 मीट्रिक टन से अधिक राशन वितरित किया जा चुका है।
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) की ओर से भी चावल, दाल, आटा समेत दूसरी वस्तुओं को रियायती दरों पर भी उपलब्ध कराया जा रहा है। अब नेफेड की ओर से वितरित किए गए 1000 मीट्रिक टन से भी अधिक राशन में 700 मीट्रिक टन आटा, 350 मीट्रिक टन दाल और 10 मीट्रिक टन चावल का वितरण किया जा चुका है। नेफेड की ओर से बताया गया है कि राशन की एक पूरी किट है, जिसमें 10 किलो आटा, 10 किलो चावल और एक किलो दाल शामिल है।
इसके अलावा प्रशासन की ओर से बहुत ही अच्छी सुविधा दी गई है, जिसके तहत एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है कोई भी श्रद्धालु 7275781810 नंबर व्हाट्सएप के जरिए राशन का ऑर्डर कर सकता है। नेफेड के राज्य प्रमुख रोहित मैमन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कुंभ मेले में राशन की निर्बाध आपूर्ति के लिए प्रशासन के लिए 20 मोबाइल नंबरों को सक्रिय किया गया है। इसके जरिए तुरंत आपूर्ति का जा रही है।
माघी पूर्णिमा से पहले महाकुंभ में एक बार फिर से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। हालात ये हो गए हैं कि प्रशासन के पुख्ता इंतजामों के बावजूद प्रयागराज में 35 किलोमीटर लंबा जाम लग रहा है। इसको इस तरह से भी समझा जा सकता है कि एक दिन पहले रविवार को ही 1.42 करोड़ लोगों ने मां गंगा के पवित्र जल में स्नान किया था।
Leave a Comment