बांग्लादेश में इस्लामी कट्टरपंथ चरम पर है। मुहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली सरकार का समर्थन पाकर कट्टरपंथी लगातार हिन्दुओं के खिलाफ हमले कर रहे हैं। उनके घरों, मंदिरों को तोड़ने और उनकी बहन-बेटियों का बलात्कार कर रहे हैं। बावजूद इसके इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। इसी क्रम में अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपनी नफरत को जाहिर करते हुए जमात ए इस्लामी के कट्टरपंथियों ने एक बेजुबान गाय को काट दिया। इसके बाद उसकी बीफ पार्टी भी की।
एक्स हैंडल ‘वॉयस ऑफ बांग्लादेशी हिन्दू’ की रिपोर्ट के अनुसार, “जमात के इस्लामवादियों ने नरेंद्र मोदी के नाम पर “मोदीलाल” नामक गाय का वध करके भारतीय आक्रमण के खिलाफ एक लंबा मार्च निकाला।” हैंडल के द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में कट्टरपंथियों को एक विरोध मार्च निकालते और मोदी लाल नामक एक गाय के साथ देखा जा सकता है। एक अन्य तस्वीर में कट्टरपंथी पार्टी करते भी देखे जा सकते हैं।
Jamaat’s Islamists carried out a long march against Indian aggression by slaughtering a cow named “Modilal,” named after Narendra Modi. pic.twitter.com/YvRtKnx8FI
— Voice of Bangladeshi Hindus 🇧🇩 (@VHindus71) February 9, 2025
बहरहाल, इस घटना पर एक्स के जरिए लोगों ने अपना रोष व्यक्त किया है। इसी क्रम में वास्तविकता नाम के एक एक्स यूजर ने कहा कि इतनी निराशा के बाद, मुझे लगता है कि भारत सरकार अपने एसओपी के साथ तैयार है। बांग्लादेश को जल्द ही पाकिस्तान जैसा व्यवहार मिलेगा। उन्हें कुछ सालों तक मौज-मस्ती करने दीजिए।
वहीं रजनीकांत पांडा ने कमेंट किया कि मुझे इस बात की उम्मीद है कि अगली बार ये अपना आक्रामकता दिखाने के लिए एक असहाय जानवर की हत्या करने की बजाय एक-दूसरे को ही काटेंगे।
उल्लेखनीय है कि जमात ए इस्लामी वो संगठन है, जो कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का सहयोगी है। जमात पर पहले शेख हसीना की सरकार ने बैन लगा रखा था, लेकिन 5 अगस्त को हसीना के तख्तापलट के बाद इस्लामी पार्टी बीएनपी की अगुवाई में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का गठन हुआ। मुहम्मद यूनुस को देश का मुख्य सलाहकार बनाया गया। सरकार की कमान अपने हाथ में आते ही सबसे पहले जमात ए इस्लामी पर से प्रतिबंध हटा लिया गया। इसके बाद जमात ए इस्लामी ने बीएनपी को समर्थन दे दिया। ऐसे में सत्ता और इस्लामी कट्टरपंथियों के इस गठजोड़ को अच्छे से समझा जा सकता है।
टिप्पणियाँ